Haryana: हरियाणा में चार्जिंग के दौरान ई-स्कूटी में ब्लास्ट, 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Haryana: हरियाणा में चार्जिंग के दौरान ई-स्कूटी में ब्लास्ट, 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में एक दर्दनाक हादसे में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। धमाके के बाद घर में भीषण आग लग गई, जिससे घर का काफी सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में होने के कारण सुरक्षित बच गए।

यह घटना नारनौल के गांव बड़कोदा स्थित रामनगर कॉलोनी की है। मृतक की पहचान शिवकुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शिवकुमार रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्जिंग पर लगाकर एक कमरे में अकेले सो रहे थे। इसी दौरान अचानक स्कूटी की बैटरी में जोरदार धमाका हुआ और आग भड़क उठी।

धमाके की आवाज सुनकर घर में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस, एंबुलेंस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने कमरे से शिवकुमार को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुके थे। उन्हें एंबुलेंस के जरिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि शिवकुमार बावरिया समाज से थे और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। वे मूल रूप से गांव बड़कोदा के रहने वाले थे, लेकिन पिछले कई वर्षों से नारनौल में रह रहे थे। रोजाना की तरह वह रात को सोते समय स्कूटी को चार्जिंग में लगाकर कमरे में सो रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे  Read More New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel