Haryana: हरियाणा में चार्जिंग के दौरान ई-स्कूटी में ब्लास्ट, 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत
Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में एक दर्दनाक हादसे में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। धमाके के बाद घर में भीषण आग लग गई, जिससे घर का काफी सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में होने के कारण सुरक्षित बच गए।
धमाके की आवाज सुनकर घर में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस, एंबुलेंस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने कमरे से शिवकुमार को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुके थे। उन्हें एंबुलेंस के जरिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि शिवकुमार बावरिया समाज से थे और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। वे मूल रूप से गांव बड़कोदा के रहने वाले थे, लेकिन पिछले कई वर्षों से नारनौल में रह रहे थे। रोजाना की तरह वह रात को सोते समय स्कूटी को चार्जिंग में लगाकर कमरे में सो रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।


Comment List