Electric Scooter: सुजुकी ने शुरू की अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, 95 किमी रेंज और फास्ट चार्जिंग से मचाएगा धूम
Electric Scooter: साल 2026 की शुरुआत सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने बड़े ऐलान के साथ की है। कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki e-Access की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है। इस स्कूटर को पहली बार भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में पेश किया गया था, जिसके साथ ही सुजुकी ने भारत से ग्लोबल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री की है।
कीमत और बुकिंग डिटेल
चार आकर्षक कलर ऑप्शन
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल 4 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें मैट ब्लैक/रेड, पर्ल व्हाइट/ग्रे, पर्ल जेड ग्रीन/ग्रे और स्टेलर ब्लू/ग्रे शामिल हैं।
डिजाइन और फीचर्स
Suzuki e-Access को फैमिली-ओरिएंटेड प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में पेश किया गया है। यह सीधे तौर पर Bajaj Chetak, Ather Rizta, TVS iQube और Hero Vida को टक्कर देगा।
स्कूटर में लंबी आरामदायक सीट, बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, LED हेडलैंप-टेललैंप, फ्रंट यूटिलिटी पॉकेट और ड्यूल हुक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
स्मार्ट कनेक्टिविटी और सेफ्टी
इसमें फुल-कलर TFT डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और मोबाइल ऐप सपोर्ट मिलता है। सेफ्टी के लिए फ्रंट डिस्क ब्रेक, टिप-ओवर सेंसर, की-लेस गो और स्मार्ट की फॉब दिए गए हैं।
रेंज, बैटरी और चार्जिंग
Suzuki e-Access में 3.07 kWh का LFP बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज में 95 किमी तक की रेंज देता है।
पोर्टेबल चार्जर से यह स्कूटर 0–80% चार्ज होने में करीब 4 घंटे 30 मिनट लेता है, जबकि फास्ट चार्जर से सिर्फ 1 घंटे 12 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाता है।
राइडिंग मोड्स और टेक्निकल डिटेल्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Eco, Ride A, Ride B और रिवर्स मोड दिए गए हैं। इसका कर्ब वेट 122 किलोग्राम, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिमी और सीट हाइट 765 मिमी है।
शुरुआती ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स
सुजुकी शुरुआती ग्राहकों को 7 साल या 80,000 किमी की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी, 3 साल बाद 60% तक बाय-बैक एश्योरेंस, मौजूदा ग्राहकों को 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और आकर्षक फाइनेंस व रेंटल प्लान भी ऑफर कर रही है।


Comment List