ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रूपईडीह के पदाधिकारियों ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेश सिंह को ज्ञापन सौंपा

पत्रकारों को दिया आश्वासन ब्लॉक स्तर पर कराई जाएगी पत्रकार कक्ष की व्यवस्था: प्रमुख प्रतिनिधि

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रूपईडीह के पदाधिकारियों ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेश सिंह को ज्ञापन सौंपा

गोंडा। विकास खंड रूपईडीह के ब्लाक मुख्यालय पर पत्रकारों के लिए स्थायी पत्रकार कक्ष की व्यवस्था कराए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रूपईडीह के पदाधिकारियों ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रूपईडीह के ब्लॉक अध्यक्ष गुरु बचन शर्मा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि वर्तमान में ब्लाक मुख्यालय पर कार्यरत पत्रकारों को समाचार संकलन, लेखन एवं प्रेषण के लिए किसी भी प्रकार की निर्धारित व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। इसके चलते पत्रकारों को कभी कार्यालयों के बाहर तो कभी इधर-उधर बैठकर कार्य करना पड़ता है, जिससे न केवल समाचार कार्य प्रभावित होता है बल्कि पत्रकारों को अनावश्यक असुविधा का भी सामना करना पड़ता है।
 
ज्ञापन में कहा गया कि ब्लाक मुख्यालय पर प्रतिदिन विभिन्न विभागों से जुड़ी जनहित की सूचनाएं प्राप्त होती हैं, जिन्हें समय से जनता तक पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका रहती है। ऐसे में यदि एक सुव्यवस्थित पत्रकार कक्ष की स्थापना कर दी जाए तो पत्रकार अपने कार्य को और अधिक प्रभावी, सुचारू एवं जिम्मेदारी के साथ कर सकेंगे।ब्लॉक अध्यक्ष गुरु बचन शर्मा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य करते हैं और प्रशासन व आम जनता के बीच सेतु की भूमिका निभाते हैं। पत्रकार कक्ष की सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी भी है, जिससे सूचना तंत्र मजबूत हो सके। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आनन्द पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष बृजभूषण तिवारी, कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, रमेश चंद तिवारी सहित कई अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे। ज्ञापन सौंपे जाने के  जाने का अनुरोध किया।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel