राष्ट्रीय मंच पर डीएवी एनयूपीपीएल की ऐतिहासिक सफलता

 अंडर-17 व अंडर-19 बॉक्सिंग में छात्र-छात्राओं ने बढ़ाया विद्यालय का मान

राष्ट्रीय मंच पर डीएवी एनयूपीपीएल की ऐतिहासिक सफलता

घाटमपुर। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अंडर-17 एवं अंडर-19 वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के बल पर विभिन्न भार वर्गों में पदक अर्जित कर राष्ट्रीय मंच पर विद्यालय की सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई।
 
अंडर-17 बालक वर्ग में कक्षा 10 के छात्र आशुतोष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक, जबकि दिव्यांश कुमार सिंह ने कांस्य पदक अर्जित किया। वहीं बालिका वर्ग में काव्या सिंह ने अंडर-19 (60–64 किग्रा भार वर्ग) में कांस्य पदक,पलक निषाद ने अंडर-19 (45 किग्रा से कम भार वर्ग) में कांस्य पदक,प्रियांशी जी कमल ने अंडर-17 (54–57 किग्रा भार वर्ग) में कांस्य पदक प्राप्त  किया जबकि कशिश मिश्रा ने अंडर-19 (51–54 किग्रा भार वर्ग) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक  अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
 
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष कुमार मिश्रा ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की निरंतर साधना, अनुशासनबद्ध जीवनशैली और उत्कृष्ट खेल भावना का सशक्त प्रमाण है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा अनुमोदित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतना विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।
 
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन एवं सीईओ, एनयूपीपीएल  एस. दुरई कुमार, स्कूल मैनेजर आनंद स्वरूप सारस्वत, एलएमसी सदस्य एवं सीएफओ एनयूपीपीएल  अशोक कुमार माली तथा डीजीएम (एचआर) एनयूपीपीएल कौशिक भर ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिवार ने पूर्ण विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में डीएवी एनयूपीपीएल के छात्र-छात्राएँ राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त कर विद्यालय और देश का नाम रोशन करेंगे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel