गोरखपुर सेल टैक्स कार्यालय में भीषण आग, लाखों की संपत्ति और अहम दस्तावेज खाक, घंटों बाद भी नहीं पाया गया काबू
On
गोरखपुर। शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र स्थित सेल टैक्स (वाणिज्य कर) कार्यालय में बीती रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया और लाखों रुपये के सम्पत्ति नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने का कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग रात करीब एक बजे के आसपास लगी। अचानक इमारत से उठते घने धुएं को देखकर आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में आग की लपटें ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गईं, जिससे कार्यालय परिसर में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज, फर्नीचर, कंप्यूटर सिस्टम और अन्य सरकारी अभिलेख जलकर खाक हो गए।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बावजूद सुबह करीब 7:30 बजे तक भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था। दमकल कर्मी लगातार आग पर काबू पाने में जुटे रहे, वहीं आसपास की इमारतों को सुरक्षित करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती गई।
घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ताल थाना प्रभारी (एसएचओ) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए। एहतियातन पूरे इलाके को घेराबंदी कर आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
आग की वजह शॉर्ट सर्किट, किसी तकनीकी खराबी या अन्य कारणों से लगी—इसको लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दमकल विभाग और प्रशासनिक अधिकारी आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद जांच कर कारणों का पता लगाने की बात कह रहे हैं।
इस घटना ने सरकारी भवनों की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि आग देर रात नहीं बल्कि दिन में लगती, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। फिलहाल प्रशासन नुकसान का आकलन करने और जले हुए दस्तावेजों की स्थिति का जायजा लेने में जुटा हुआ है। पूरे शहर में इस घटना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है और लोग प्रशासन से जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
10 Jan 2026
10 Jan 2026
09 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
11 Jan 2026 16:55:03
Kal Ka Mausam: देश में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने 12 जनवरी 2026 के लिए बड़ा अलर्ट...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List