खजनी में चोरी की बढ़ती घटनाओं से दहशत, थाने से चंद दूरी पर मेडिकल स्टोर में सेंध का बड़ा प्रयास

एक दिन पूर्व चोरों ने जनरल स्टोर के दुकान को बनाया था निशाना, अब तक नही दर्ज हुआ मुकदमा

खजनी में चोरी की बढ़ती घटनाओं से दहशत, थाने से चंद दूरी पर मेडिकल स्टोर में सेंध का बड़ा प्रयास

 ख़जनी - गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर चोरों की सक्रियता और पुलिस गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं। ताजा मामला खजनी थाना से महज 200 से 300 मीटर की दूरी पर स्थित शिव शक्ति मेडिकल स्टोर का है, जहां चोरों ने पीछे की दीवार से सेंध काटकर बड़ी चोरी का प्रयास किया। हालांकि दुकान में मौजूद मोटी दीवार और लोहे के मजबूत फाटक के कारण चोर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके और बिना कोई माल या नकदी हाथ लगाए फरार हो गए
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर पीछे की ओर से दीवार काटकर दुकान के अंदर तक पहुंचे, लेकिन अंदर एक और लोहे का फाटक होने के चलते मेडिकल स्टोर के मुख्य हिस्से तक नहीं पहुंच सके। सुबह जब दुकान संचालक ने देखा तो सेंध कटी देख दंग रह गए। घटना से पूरे कस्बे में दहशत का माहौल है।
 
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब थाना से इतनी कम दूरी पर चोरी का प्रयास हो सकता है, तो आम लोग खुद को कैसे सुरक्षित मानें। पुलिस गश्त की प्रभावशीलता पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का आरोप है कि रात्रि गश्त सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है।
 
गौरतलब है कि बीते दिनों बुधवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि में खजनी क्षेत्र के पड़ियापार में खजनी मुख्य मार्ग पर स्थित पांडेय जनरल स्टोर में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। चोरों ने दुकान से 50 हजार रुपये से अधिक का सामान उड़ा लिया था। दुकान के प्रोपराइटर सुनील पांडेय ने बताया था कि यह घटना पुलिस गश्त में कमी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि “हम जैसे छोटे व्यापारियों की छोटी-सी पूंजी पर ही पूरा परिवार निर्भर होता है। 50 हजार का माल चोरी होना हमारे लिए व्यापार से उजड़ जाने के बराबर है।”
 
वहीं, शिव शक्ति मेडिकल स्टोर के संचालक बिंध्याचल मौर्य ने बताया कि यह चोरी का कोई पहला प्रयास नहीं है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले अज्ञात लोगों द्वारा छीना-झपटी की घटना हुई थी, जिसकी सूचना थाने में दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार की सुबह दुकान के पीछे सेंध कटी देख वे खुद को बेहद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।  हद तो तब हो गई जब  जनरल स्टोर पर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अब तक  मुकदमा  दर्ज नही किया । जिससे ब्यापारी में भारी आक्रोश  ब्याप्त है । 
 
लगातार हो रही चोरी और आपराधिक घटनाओं से खजनी कस्बे के व्यापारी और आम नागरिक भय के साए में जीने को मजबूर हैं। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को गंभीरता से लेकर गश्त बढ़ाता है या फिर सवाल यूं ही उठते रहेंगे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel