दिल्ली से प्रेमिका का बच्चा किडनैप कर भागा प्रेमी

दिल्ली से प्रेमिका का बच्चा किडनैप कर भागा प्रेमी

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रेमिका के बच्चे को लेकर भाग रहा प्रेमी पकड़ा गया,वह शादीशुदा प्रेमिका से मिलने शुक्रवार को बिहार से दिल्ली पहुंचा प्रेमिका के साथ चलने को कहा तों उसने मना कर दिया, इससे हेमंत कुमार नाराज़ हो गया,उसने महिला के एक साल के बच्चे को खिलौना दिलानें के बहाने किडनैप कर लिया,उसे अगवा कर व्रिक्रम शिला एक्सप्रेस से भाग निकला,,इधर महिला को काफ़ी देर तक बेटा नहीं मिला तो उसने दिल्ली के कपसेरा बेस्ट थाने में हेमंत के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई, पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की लोकेशन की जांच की,, जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपी बच्चे के साथ विक्रम शिला एक्सप्रेस पर चढ़ा है, इसके बाद पुलिस ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस को अलर्ट भेजा, जैसे ही ट्रेन शुक्रवार रात स्टेशन पहुंची।

आरपीएफ और जीआरपी जवानों ने ट्रेन को घेर लिया, फिर तलाश के दौरान बच्चें को बरामद किया, आरपीएफ महिला सिपाही ने रो रहें बच्चे को सीने से लगा कर पुचकारा, उसे चुप कराया, फिर बच्चा सो गया,, शनिवार सुबह बच्चें की मां और परिजन कानपुर पहुंचे जहां आरपीएफ ने बच्चें को मां को सौंप दिया, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एसएन पाटीदार, ने बताया कि शुक्रवार की रात विक्रमशिला एक्सप्रेस के स्टेशन पहुंचते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने ट्रेन को घेर लिया,,हर कोच की तलाशी ली गई, पीछे के कोच में आरोपी बच्चे के साथ बैठा हुआ मिला,, आरपीएफ को देखकर वह छिपने लगा,, फोटो पहचान लिया,,और अपनी गिरफ्त में ले लिया।

आरपीएफ पोस्ट पर पूंछ ताछ के दौरान आरोपी पहले टाल-मटोल करता रहा,,जब उसे बताया गया कि उसके खिलाफ दिल्ली में अपहरण की एफआईआर दर्ज हैं,तब उसने जुर्म कबूल कर लिया, आरोपी ने बताया कि वह चाहता था कि बच्चे के अगवा होने के बाद महिला उसके पीछे-पीछे आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बच्चा भीड़भाड़ और पूंछ ताछ के दौरान अचानक रोने लगा,इस दौरान आरपीएफ की महिला सिपाही ने उसे सीने से लगाकर घंटों बहलाया और उसके लिए दूध की बोतल मंगा कर दूध पिलाया, उसका डाइपर तक चेंज किया,, इसके बाद बच्चा शांत हुआ,और उसके बाद हीटर की गर्मी मिलने के बाद महिला सिपाही की गोद में सो गया,तब जाकर आरपीएफ महिला सिपाही ने राहत की सांस ली, बच्चे की बरामदगी की सूचना मिलते ही उसकी मां,परिजन और दिल्ली पुलिस कानपुर पहुंची, शनिवार सुबह आरपीएफ ने बच्चें को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया,उधर हेमंत कुमार को शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel