एसआईआर में 9 लाख वोट कटने की आंशका सही साबित हुई - सपा 

एसआईआर में 9 लाख वोट कटने की आंशका सही साबित हुई - सपा 

कानपुर। समाजवादी पार्टी महानगर के पीडीए प्रहरियों की आकस्मिक बैठक समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में दिन में समाजवादी पार्टी कार्यालय में आरंभ हुई। जिसका संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बढ़ते हुए आवाहन पर पीडीए प्रहरियों ने एस आई आर में नगर के पांचों विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करके फर्जी वोटर डुप्लीकेट वोटर तथा मृतकों की पहचान तथा एब्सेंट पर जो कार्य किया है उससे बीजेपी वोट बढ़ाने पर गलत प्रयोग जो कर रही है उसको सपा फॉर्म 6 का गहन अध्ययन आरंभ कर रही है। 

महानगर अध्यक्ष ने आगे कहा कि सपा महानगर पीडीए ने 6 नवंबर 2025 को विधानसभा में आशंका जताई थी की एसआईआर अभियान में 9 लाख वोट काटने की आशंका है जो 7 जनवरी 2026 को सही साबित हो गई। सपा अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा की चुनाव अधिकारी को लिखकर फॉर्म 6 जो बीएलओ ने भरवाए हैं उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि मंथन करके तथ्यों से अवगत कराया जा सके क्योंकि पीडीए प्रहरियों ने उक्त संबंध में सपा को अवगत कराया है 

अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सपा पीडीए ने नकली दवा दूषित पानी कागज पर जीएसटी महंगी किताबें खान-पान में मिलावट बढ़ते हाउस टैक्स जल संस्थान के जल में मानक की गुणवत्ता में कमी मलिन बस्तियों की समस्याएं सड़क पर 5000 गड्ढे सड़कों के निर्माण आदि मुद्दे 2025 में उठाकर बीजेपी की चूल्हे हिल गई हैं जिसके कारण जनता 2027 में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर बेरोजगारी व महंगाई पर जनता के हितों को अग्रणी रखकर अभियान चलाकर परिवर्तन का संदेश देगी।

 बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, महासचिव संजय सिंह बंटी,आनंद शुक्ला, महेन्द्र सिह, रजत मिश्रा, कीर्ती अग्निहोत्री, गुड्डू यादव, एहसास बॉबी,मो आकिल, जस्वेन्द्र निषाद आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel