विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भैंस का दूध निकाल कर पिया

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भैंस का दूध निकाल कर पिया

घाटमपुर। कानपुर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कानपुर नगर के सरसौल ब्लाक अंतर्गत आने वाले सलेमपुर गांव और नारायण पुर का दौरा किया, उन्होंने मार्निंग वॉक के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी,,इस दौरान उन्होंने एक किसान की भैंस का दूध भी निकाला और उसे पिया,जिसकी ग्रामीणों ने सराहना की,, सलेमपुर गांव में मार्निंग वॉक करते हुए ग्रामीणों ने अध्यक्ष महाना को वर्षों पुराने ईंट लगें खड़ंजे दिखाए,और सीसी रोड़ में बदलने की मांग की,इस पर महाना तत्काल संबंधित अधिकारियों को फ़ोन कर सीसी रोड बनानें के निर्देश दिए।
 
उन्होंने राजकुमार शुक्ला से भी भेंट कर गांव की समस्यायों को जानने का प्रयास किया, इसके बाद सतीश महाना ने विधायक निधि से मंगत खेड़ा में हो रहे 650 मीटर इटरलाकिग काम का भी निरीक्षण किया, अपने भ्रमण के अगले चरण में उन्होंने नारायण पुर गांव का दौरा किया, यहां उन्होंने ग्रामीणों से हर घर जल योजना के तहत पानी की उपलब्धता के बारे में पूछा,जिस पर सभी ने पानी आने की बात कहीं, गांव के आगे बढ़ने पर उन्होंने किसान रामसिंह यादव को भैंस का दूध निकालतें देखा,महाना ने रामसिंह यादव से पूछा कि क्या वे उन्हें अपनी भैंस का दूध निकालने देंगे, किसान ने खुशी खुशी बाल्टी थमा दी।
 
जिसके बाद सतीश महाना ने स्वयं दूध निकाला, उन्होंने गिलाश मंगवाकर उसी ताज़े दूध का सेवन किया,जिसकी ग्रामीणों ने ख़ूब प्रशंसा की, उन्होंने कुछ महिलाओं को सीके सूप बनाते देखा, और उन्हें प्रोत्साहित किया, ग्रामीणों की मांग पर महाना ने एक सप्ताह के भीतर खम्भों पर 30 स्ट्रीट लाइटें और तीन हाई मास्क लाइटें लगानें का निर्देश दिया, अंत में महाना कोडर गांव पहुंचे, उन्होंने हाल ही में हुई एक दुर्घटना में दिवंगत हुए महेश पाल और दिनेश पाल के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी, मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र अवस्थी, भाजपा जिला मंत्री विनय मिश्रा, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत निषाद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रानू शुक्ला और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel