विद्यंत शिक्षण संस्थान में संस्थापक दिवस समारोह होनहार विद्यार्थियों को विद्यंत मेडल पुरस्कार
On
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विद्यंत हिंदू पीजी कॉलेज, विद्यंत इंटर कॉलेज एवं विद्यंत प्राइमरी विद्यालय में संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस शिक्षण संस्थान के संस्थापक प्रबंधक विक्टर नारायण विद्यांत की जयंती को संस्थापक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर होनहार विद्यार्थियों को विद्यांत मेडल से पुरस्कृत किया गया इसके साथ ही साथ महाविद्यालय वार्षिक पत्रिका साक्षी का भी लोकार्पण किया गया मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त डॉ0 दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि बी0एन0 विद्यांत जी के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है उन्होंने समाज में अपनी संपदा दान कर दी थी यह समाज और राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण भाव था।
विद्यंत एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रबंधक शिवशीष घोष ने समाज के सभी वर्गों को शिक्षा प्रदान करके महाविद्यालय की भूमिका पर प्रकाश डाला। सहायक प्रबंधक अविक भट्टाचार्य ने सुलभ शिक्षा को आकार देने में संस्थापक की विरासत को रेखांकित किया। प्राचार्य प्रो0 धर्म कौर ने शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक क्षेत्र में छात्रों के प्रदर्शन को एक मूल परंपरा बताया। प्रो0 राजीव शुक्ला ने इस कार्यक्रम को शैक्षणिक योग्यता और सांस्कृतिक मूल्य को सम्मानित करने मंच बताया। विक्टर नरायण विद्यंत ने 1938 में नवाब अमजद अली शाह के वित्त मंत्री राजा दक्षिण रंजन मुखर्जी के वंशजों से खरीदी गई भूमि पर इस संस्थान की स्थापना की थी।
यह संस्थान 1944 में हाई स्कूल और 1946 में इंटरमीडिएट कॉलेज के रूप में विकसित हुआ लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्धता के तहत 1954 में बी0ए0 पाठ्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद 1974 में बी0कॉम0 शुरू हुआ स्नातकोत्तर कार्यक्रम 2006 में शुरू किया गया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्ति कॉलेज शहर में एक शैक्षणिक केंद्र के रूप में कार्य करता है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के अंतिम वर्ष के लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षा के परिणाम के आधार पर प्रत्येक पाठ्यक्रम में शीर्ष तीन छात्रों को पुरस्कार दिए गए।
विपुल श्रीवास्तव प्रथम, आदित्य यादव द्वितीय, अनामिका तिवारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। बी0ए0 मेेंंकल शर्मा प्रथम, सचिन शुक्ला द्वितीय, राहुल सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। बी0कॉम0 अनुज प्रथम, अभिजीत सावरनी द्वितीय, सौर्य निगम तृतीया एम0कॉम0 प्रीति त्रिपाठी प्रथम, इसाम मुस्तकीम द्वितीय, मानसी सिंह तृतीय शामिल रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
11 Jan 2026
11 Jan 2026
10 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
11 Jan 2026 19:34:15
GK Quiz: देश के परिवहन तंत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) की भूमिका बेहद अहम है। ये हाईवे बड़े शहरों,...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List