महाराजपुर थाना के सरसौल पावर हाउस में सामान चोरी

महाराजपुर थाना के सरसौल पावर हाउस में सामान चोरी

घाटमपुर- जनपद कानपुर नगर कमिश्नरेट अंतर्गत थाना महाराज पुर क्षेत्र के सरसौल पावर हाउस में चोरी की वारदात सामने आई है, बुधवार सुबह घटना का पता चलने के बाद हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की छानबीन शुरू कर दी, कात्यायनी टीम विद्युत वितरण उपखंड सरसौल में काम कर रही थी, मंगलवार देर रात सभी कर्मचारी खाना खा कर अपने कमरे में सोगए , बुधवार सुबह करीब पांच बजे जगानें पर उन्होंने देखा कि पिकअप में रखा सामान बिखरा पड़ा था, जांच करने पर डि्ल मशीन,कटर, औजार,30 लीटर डीजल का पीपा और कंबल ग़ायब मिलें, कर्मचारियों ने आसपास सामान की तलाश की, तों केबल पावर हाउस के पीछे पता नहीं चला,दिलीप के अनुसार चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 50 हजार रुपए हैं। 
 
उन्होंने तत्काल 112 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी, सरसौल चौकी प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि पावर हाउस के चारों ओर,10 फ़ीट ऊंची दीवार हैं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, उन्होंने इस मामले को संदिग्ध बताते हुए गहनता से छानबीन करने की बात कही, और जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया, एसडीओ सरसौल विनीत गुप्ता ने पुष्टि की कि कर्मचारी सरसौल पावर हाउस में काम कर रहे थे, उन्होंने बताया कि बीतीं रात चोरों ने पीछे की दीवार फांदकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, महाराज पुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है,और मामले की जांच व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel