Haryana: हरियाणा के सिरसा में युवक ने किया सुसाइड, खांसी की दवा समझकर पी लिया कीटनाशक
Haryana News: हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। डबवाली के मुन्नावाली गांव में एक युवक की कीटनाशक पीने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने गलती से खांसी की दवा समझकर जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
घर पर अकेले होने के दौरान हुआ हादसा
घटना के समय सिद्धार्थ के माता-पिता किसी काम से डबवाली गए हुए थे, जबकि उसकी पत्नी खेत में काम कर रही थी।
उल्टियां करते देख परिजन घबरा गए
कुछ समय बाद जब परिजन घर लौटे तो उन्होंने सिद्धार्थ को लगातार उल्टियां करते हुए देखा। उसकी हालत देखकर परिवार घबरा गया और तुरंत उसे डबवाली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सिरसा रेफर कर दिया।
बठिंडा के निजी अस्पताल में तोड़ा दम
परिजन बेहतर इलाज की उम्मीद में सिद्धार्थ को बठिंडा के एक निजी अस्पताल में ले गए। हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद सोमवार देर शाम उसकी मौत हो गई। इसके बाद मंगलवार को शव को सिरसा लाया गया।
Read More Hydrogen Train: हरियाणा में चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, एक घंटे में तय करेगी 89 किमी का सफरपुलिस ने शुरू की इत्तफाकिया कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर गोरीवाला पुलिस चौकी के एएसआई मदन लाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के चचेरे भाई अजीत पुत्र बलबीर सिंह के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई शुरू कर दी है और मौत के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।


Comment List