Haryana Weather: हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट, सरकार ने जारी की बचाव एडवाइजरी

Haryana Weather: हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट, सरकार ने जारी की बचाव एडवाइजरी

Haryana Weather: उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही सर्दी और संभावित शीतलहर को देखते हुए हरियाणा सरकार सतर्क हो गई है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने शीतलहर और पाले से बचाव को लेकर आम जनता और किसानों के लिए विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी भारतीय मौसम विभाग (IMD) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तैयार की गई “शीतलहर कार्य योजना” के तहत लागू की गई है।

पिछले अनुभवों को देखते हुए जारी हुई चेतावनी

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्तायुक्त एवं सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि जनवरी 2025 में चंडीगढ़, अंबाला, करनाल और हिसार सहित कई जिलों में शीतलहर का गंभीर असर देखा गया था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 के पहले सप्ताह में भी इसी तरह की स्थिति बनती नजर आ रही है, जिसको देखते हुए पहले से एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

शीतलहर की परिभाषा क्या है?

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, जब मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम और पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य डिग्री के आसपास पहुंच जाए, तो उसे शीतलहर की श्रेणी में रखा जाता है। ऐसे हालात में बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है।

अंगीठी और कोयले के इस्तेमाल से बचने की सलाह

सरकार ने लोगों को बंद कमरों में कोयला या अंगीठी जलाने से सख्त परहेज करने की सलाह दी है। डॉ. सुमिता मिश्रा ने चेतावनी दी कि इससे कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनती है, जो जानलेवा साबित हो सकती है। इसके अलावा पालतू जानवरों, मवेशियों और घरेलू पशुओं को ठंड से बचाने के लिए उन्हें सुरक्षित और गर्म स्थानों पर रखने की सलाह दी गई है।

New Expressway: राजस्थान को मिलेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, इन लोगों को मिलेगा फायदा Read More New Expressway: राजस्थान को मिलेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, इन लोगों को मिलेगा फायदा

हाइपोथर्मिया से बचाव पर जोर

शीतलहर के दौरान हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में प्रभावित व्यक्ति को तुरंत गर्म स्थान पर ले जाने और शरीर का तापमान सामान्य बनाए रखने की सलाह दी गई है। समय पर उपचार न मिलने पर यह स्थिति गंभीर हो सकती है।

Haryana: डेरा प्रमुख राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल, एक बार फिर जेल से आएगा बाहर  Read More Haryana: डेरा प्रमुख राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल, एक बार फिर जेल से आएगा बाहर

किसानों के लिए फसल बचाव की विशेष एडवाइजरी

सरकार ने किसानों को भी शीतलहर से फसलों को होने वाले नुकसान को लेकर सतर्क किया है। शीतलहर के कारण गेहूं और जौ में काला रतुआ, सरसों और सब्जियों में सफेद रतुआ तथा आलू व टमाटर में लेट ब्लाइट जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है।

Haryana: हरियाणा में जेल वार्डन ने सल्फास खाकर की आत्महत्या, DSP समेत दो अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप Read More Haryana: हरियाणा में जेल वार्डन ने सल्फास खाकर की आत्महत्या, DSP समेत दो अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप

किसानों को बोर्डो मिश्रण या कॉपर ऑक्सीक्लोराइड का छिड़काव करने, फास्फोरस और पोटाश का संतुलित उपयोग करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही शीतलहर के दौरान हल्की और बार-बार सतही सिंचाई करने तथा जहां संभव हो वहां स्प्रिंकलर सिंचाई अपनाने की सिफारिश की गई है।

ठंड में उर्वरक डालने से बचें

एडवाइजरी में यह भी स्पष्ट किया गया है कि शीतलहर के दौरान मिट्टी में पोषक तत्व न डालें। ठंड के कारण पौधों की जड़ों की सक्रियता कम हो जाती है, जिससे वे पोषक तत्वों को अवशोषित नहीं कर पाते और खाद बेकार चली जाती है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel