Train Canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! घने कोहरे के कारण ये ट्रेनें हुई रद्द
Train Canceled: आज नए साल 2026 के पहले दिन जहां पूरा देश जश्न के माहौल में है, वहीं रेल यात्रियों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तर भारत में छाए घने कोहरे का असर रेल परिचालन पर लगातार बना हुआ है। 1 जनवरी को भी राजधानी, दुरंतो और सुपरफास्ट ट्रेनों समेत दर्जनों गाड़ियां कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
घने कोहरे के चलते गुरुवार, 1 जनवरी को चार ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों में गाड़ी संख्या 12328 देहरादून–हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, 12505 कामाख्या–आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 12987 सियालदह–अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 18104 अमृतसर–टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस शामिल हैं। अचानक ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को वैकल्पिक इंतजाम करने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
वहीं, कई ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली आनंद विहार–अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस करीब 8 घंटे, नई दिल्ली–सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 13 घंटे, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 11 घंटे और महाबोधि एक्सप्रेस लगभग 12 घंटे की देरी से चल रही है।
इसके अलावा ब्रह्मपुत्र मेल, मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, अमृत भारत और कई स्पेशल ट्रेनें भी 2 से 18 घंटे तक लेट हैं।
कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते हालात और बिगड़ गए हैं। ट्रेनों के समय पर न पहुंचने से जहां यात्री अपने गंतव्य तक देर से पहुंच रहे हैं, वहीं स्टेशनों पर घंटों इंतजार कर रहे यात्रियों की परेशानी साफ नजर आ रही है।
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को ट्रेन का स्टेटस चेक करने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, लेकिन फिलहाल घने कोहरे के कारण राहत मिलने के आसार कम ही दिख रहे हैं।


Comment List