LPG Cylinder: नए साल पर LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़ गए रेट

LPG Cylinder: नए साल पर LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़ गए रेट

LPG Cylinder: नए साल की शुरुआत एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए महंगाई का झटका लेकर आई है। 1 जनवरी 2026 से एलपीजी सिलेंडर के नए रेट लागू हो गए हैं। इसमें कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में तेज बढ़ोतरी की गई है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली से पटना तक 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 111 रुपये तक बढ़ गए हैं, जिससे होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यवसायियों पर सीधा असर पड़ेगा।

महानगरों में कॉमर्शियल सिलेंडर के नए रेट
इंडियन ऑयल के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1580.50 रुपये की जगह 1691.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1684 रुपये से बढ़कर 1795 रुपये हो गई है। मुंबई में सिलेंडर 1531.50 रुपये से बढ़कर 1642.50 रुपये का हो गया है। वहीं, चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1849.50 रुपये हो गई है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिर
घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत मिली है, क्योंकि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडियन ऑयल के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और लखनऊ में 890.50 रुपये में मिल रहा है। पटना में इसकी कीमत 951 रुपये, कारगिल में 985.5 रुपये, पुलवामा में 969 रुपये और बागेश्वर में 890.5 रुपये है।

2025 में कॉमर्शियल सिलेंडर रहा सस्ता
पिछले साल यानी 2025 में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली थी। दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर जनवरी 2025 में 1818.50 रुपये का था, जो दिसंबर 2025 तक घटकर 1580.50 रुपये रह गया। यानी साल भर में व्यवसायियों को बड़ी राहत मिली। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में पूरे साल में कुल 50 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Mahindra XUV 7XO: महिंद्रा XUV 7XO भारत में लॉन्च, जान लें कीमत और फीचर्स  Read More Mahindra XUV 7XO: महिंद्रा XUV 7XO भारत में लॉन्च, जान लें कीमत और फीचर्स

शहरवार और महीनेवार बदलाव
जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 के बीच दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम औसतन 238 रुपये प्रति सिलेंडर तक घटे। साल 2025 में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर कुल 10 बार सस्ता हुआ। सबसे ज्यादा कटौती जुलाई (58.50 रुपये), सितंबर (51.50 रुपये) और अप्रैल (41 रुपये से अधिक) में देखने को मिली। हालांकि मार्च और अक्टूबर में क्रमशः 15.50 रुपये और 6 रुपये की मामूली बढ़ोतरी भी हुई थी।

BSNL का बड़ा तोहफा, पेश किया ये धमाकेदार प्लान Read More BSNL का बड़ा तोहफा, पेश किया ये धमाकेदार प्लान

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel