कोन व्यापार मंडल की मासिक बैठक संपन्न, व्यापारियों की समस्याओं और एकजुटता पर हुआ मंथन

समस्याओं का समाधान ही संगठन की प्राथमिकता: विजय शंकर जायसवाल

कोन व्यापार मंडल की मासिक बैठक संपन्न, व्यापारियों की समस्याओं और एकजुटता पर हुआ मंथन

अजित सिंह/राजेश तिवारी (ब्यूरो रिपोर्ट) 

कोन/सोनभद्र -

बुधवार को स्थानीय बाजार में कोन उद्योग व्यापार मंडल की मासिक बैठक गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। साल के अंतिम दिन आयोजित इस बैठक का मुख्य केंद्र व्यापारियों के हित, बाजार की सुरक्षा और स्थानीय प्रशासनिक समस्याएं रहीं। बड़ी संख्या में व्यापारियों की मौजूदगी ने संगठन की मजबूती और एकता का प्रमाण दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन का मूल उद्देश्य व्यापारियों की आवाज को बुलंद करना है।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य केवल समस्याओं को गिनाना नहीं, बल्कि संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर उनका ठोस और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी व्यापारियों से आह्वान किया कि वे निजी हितों से ऊपर उठकर संगठन के निर्णयों के प्रति प्रतिबद्ध रहें। बैठक में मौजूद संरक्षक लक्ष्मी जायसवाल और सुशील जायसवाल ने व्यापारिक अनुशासन और आपसी भाईचारे के महत्व को समझाया। उन्होंने आगे कहा कि एक सशक्त संगठन ही व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा कर सकता है।

ग्रापए कुशीनगर जिला अध्यक्ष चयन Read More ग्रापए कुशीनगर जिला अध्यक्ष चयन

वहीं महामंत्री जयदीप गुप्ता ने बीते माह की गतिविधियों का ब्योरा दिया और आगामी कार्ययोजना पेश करते हुए बताया कि जल्द ही स्थानीय मुद्दों को लेकर विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी। बैठक के दौरान खुले सत्र में व्यापारियों ने निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी राय रखी बाजार क्षेत्र में साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता।

छितौनी–तमकुही रोड रेल लाइन सीमांकन कर लगाए गए सेंटर पिलर Read More छितौनी–तमकुही रोड रेल लाइन सीमांकन कर लगाए गए सेंटर पिलर

व्यापारियों की सुरक्षा और रात्रि गश्ती को और प्रभावी बनाने पर चर्चा। कोषाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने संगठन के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत करते हुए वित्तीय पारदर्शिता पर बल दिया।सैकड़ों की संख्या में उपस्थित व्यापारियों ने एक स्वर में संगठन को सशक्त बनाने और व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लिया। बैठक के अंत में सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया और आगामी वर्ष में नई ऊर्जा के साथ कार्य करने की शपथ ली गई।

Kushinagar : हिरनही प्रीमियम लीग 2025-26 का समापन Read More Kushinagar : हिरनही प्रीमियम लीग 2025-26 का समापन

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel