Car Price Hike: न्यू ईयर पर ये गाड़ियां हो जाएंगी महंगी, देख लें पूरी लिस्ट
Car Price Hike: नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही कई बड़ी कार कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। इससे साल की शुरुआत में खरीदारों को मिली GST राहत का फायदा कुछ हद तक कम हो जाएगा। आमतौर पर हर कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में कीमतों में संशोधन किया जाता है और इस बार भी 1 जनवरी 2026 से नई कीमतें लागू होंगी। कंपनियों का कहना है कि यह बढ़ोतरी मामूली है और इसके पीछे बढ़ती इनपुट लागत, लॉजिस्टिक्स खर्च और करेंसी में उतार-चढ़ाव जैसे कारण हैं।
मर्सिडीज-बेंज 1 जनवरी 2026 से अपनी पूरी लाइन-अप की एक्स-शोरूम कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने इसके पीछे इनपुट और लॉजिस्टिक्स लागत में इजाफा और यूरो-रुपए के प्रतिकूल एक्सचेंज रेट को वजह बताया है। इस बढ़ोतरी से GLS की कीमत में लगभग 2.64 लाख से 2.68 लाख रुपये और E-क्लास की कीमत में करीब 1.57 लाख से 1.83 लाख रुपये का इजाफा होगा, जो GST 2.0 के बाद मिली कटौती की तुलना में काफी कम है।
BMW
BMW ने सितंबर 2025 में ही 3 प्रतिशत तक कीमतें बढ़ाई थीं और अब 1 जनवरी 2026 से एक बार फिर कीमतों में इजाफा करेगी। कंपनी का कहना है कि मटीरियल और लॉजिस्टिक्स लागत बढ़ने के साथ-साथ रुपये के कमजोर होने का असर विदेशी मुद्रा पर पड़ा है। यह बढ़ोतरी CKD और CBU दोनों मॉडलों पर लागू होगी। इसके चलते 3 सीरीज की कीमतों में करीब 1.81 लाख से 1.85 लाख रुपये की बढ़ोतरी होगी, जो पहले की कटौती से कम रहेगी।
BYD
BYD भी 1 जनवरी 2026 से अपनी सीलियन 7 की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक न तो बढ़ोतरी की सीमा बताई है और न ही इसके पीछे की वजह स्पष्ट की है। 31 दिसंबर से पहले बुकिंग करने वाले ग्राहकों को मौजूदा कीमत पर ही गाड़ी मिलेगी।
MG मोटर
MG मोटर 1 जनवरी 2026 से अपने वाहनों की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी के अनुसार, बढ़ती इनपुट और मैन्युफैक्चरिंग लागत के साथ-साथ मैक्रोइकोनॉमिक दबाव इसके पीछे कारण हैं। यह बढ़ोतरी पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक सभी मॉडलों पर लागू होगी। MG विंडसर EV की कीमत में 30,000 से 37,000 रुपये तक और कॉमेट EV की कीमत में 10,000 से 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
निसान
निसान जनवरी 2026 से अपनी कारों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। यह घोषणा ग्रेविट कॉम्पैक्ट MPV के लॉन्च से पहले की गई है, जो मार्च 2026 तक शोरूम में आने की संभावना है। इस साल कम GST दर के चलते निसान मैग्नाइट की कीमत में बड़ी कटौती की गई थी, लेकिन जनवरी से इसमें 17,000 से 32,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
होंडा
होंडा भी जनवरी 2026 से कीमतों में बदलाव करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि लगातार बढ़ती इनपुट लागत के दबाव के कारण यह फैसला लिया गया है, हालांकि अभी तक बढ़ोतरी की सटीक जानकारी साझा नहीं की गई है।
रेनो
रेनो 1 जनवरी 2026 से क्विड, ट्राइबर और काइगर की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। बदलाव के बाद क्विड की कीमत करीब 4.38 लाख से 6 लाख रुपये, ट्राइबर की 5.88 लाख से 8.55 लाख रुपये और काइगर की 5.88 लाख से 10.54 लाख रुपये होने की संभावना है। इसके साथ ही कंपनी आने वाले समय में डस्टर और एक नई 7-सीटर SUV भी पेश करने की तैयारी में है।


Comment List