सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना सम्बन्धी आनलाईन आवेदन आमंत्रित
आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर से 7 जनवरी 2026, अभिलेख व विज्ञापन विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है।
अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सहायक निदेशक मत्स्य आर0के0 श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना योजना वर्ष 2025-26 के लिये विभागीय पोर्टल http//fisheries.up.gov.in पर आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। उक्त पोर्टल पुनः दिनांक 29.12.2025 से 07.01.2026 तक जन सामान्य को आवेदन हेतु खोल दिया जायेगा।
योजनान्तर्गत मत्स्य बीज हैचरी संचालित करने वाले हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पट्टे पर आवंटित्प्त पट्टा धारक ऐसी महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब की वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 04 टन प्रति हे० हो तथा पट्टा अवधि कम से कम 05 वर्ष शेष हो पात्र होगे । योजनान्तर्गत परियोजनओ का विवरण इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विज्ञापन विभागीय पोर्टल http//fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य सोनभद्र, विकास भवन रूम न039 राबर्ट्सगंज से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।


Comment List