नाई समाज के सशक्तिकरण की नई इबारत: उषा ठाकुर के नेतृत्व में शिक्षा, एकता और आत्मनिर्भरता पर केंद्रित ऐतिहासिक सम्मान सम्मेलन

नाई समाज के सशक्तिकरण की नई इबारत: उषा ठाकुर के नेतृत्व में शिक्षा, एकता और आत्मनिर्भरता पर केंद्रित ऐतिहासिक सम्मान सम्मेलन

लातेहार,
झारखंड
 
लातेहार जिले के सामाजिक इतिहास में एक प्रेरणादायी अध्याय उस समय जुड़ गया, जब लातेहार स्थित उत्सव मंडप होटल में नाई समाज सम्मान सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। यह सम्मेलन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को नई दिशा देने, आत्ममंथन करने और भविष्य की ठोस रणनीति तय करने का एक सशक्त मंच बनकर उभरा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा, संगठन, जागरूकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना रहा।
 
सम्मेलन की मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा महिला मोर्चा की गिरिडीह जिला उपाध्यक्ष सह मंत्री प्रतिनिधि उषा ठाकुर रहीं, जिन्होंने अपने ओजस्वी और प्रेरणादायी संबोधन से पूरे कार्यक्रम में नई ऊर्जा भर दी। उन्होंने कहा कि नाई समाज में अपार प्रतिभा और क्षमता है, जरूरत है तो बस उसे सही दिशा और मंच देने की। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा को समाज की रीढ़ बताते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही आत्मनिर्भर और सशक्त समाज का निर्माण करता है।
 
उषा ठाकुर ने केश कला बोर्ड के गठन की आवश्यकता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि इससे नाई समाज से जुड़े युवाओं को रोजगार, प्रशिक्षण और सम्मानजनक पहचान मिलेगी। उन्होंने महिलाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि जब तक समाज की महिलाएं आगे नहीं बढ़ेंगी, तब तक समग्र विकास संभव नहीं है।
 
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष दशरथ ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने समाज की एकजुटता और संगठनात्मक मजबूती को समय की मांग बताया। सम्मेलन के दौरान समाज की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ। सम्मेलन में समाज के सक्रिय और प्रेरणादायी योगदान देने वाले सदस्य—जगत प्रकाश सेन,  के साथ दिलीप कुमार ठाकुर, पालटा ठाकुर, राजू ठाकुर, संतोष ठाकुर, विनोद ठाकुर, अरुण ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, मुरारी ठाकुर, मुकेश ठाकुर एवं रंभा देवी सहित अन्य को सम्मानित किया गया। सम्मान पा कर सभी के चेहरे पर गर्व और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था।
 
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों की भागीदारी रही, जिसने यह सिद्ध कर दिया कि नाई समाज अब जागरूकता और संगठन के पथ पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। अंत में समाज को एक मंच पर लाकर आपसी सहयोग, भाईचारे और समग्र विकास की दिशा में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया गया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel