कोन ब्लॉक में कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

हर नागरिक के भीतर देश के प्रति सच्ची श्रद्धा और समर्पण की भावना होना अनिवार्य है- विनयकांत चतुर्वेदी

कोन ब्लॉक में कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

कोन /सोनभद्र-

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को सोनभद्र जिले के कोन ब्लॉक में कांग्रेस कमेटी द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक स्तरीय इस आयोजन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े ही उत्साह और ऊर्जा के साथ शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन गुप्ता ने की। समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व जिला महासचिव विनयकांत चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विनयकांत चतुर्वेदी ने कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास और देश की आजादी में पार्टी की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा हमारा देश 1947 से पहले अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। वीर सपूतों के बलिदान और महात्मा गांधी व पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसे महापुरुषों के अथक प्रयासों से हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। इसी संघर्ष और वैचारिकता के साथ कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ, जिसके बैनर तले आज हम सब एकजुट हैं।

संगठित हिंदू, समर्थ हिन्दू के बैनर तले हिन्दू सम्मेलन का आयोजन Read More संगठित हिंदू, समर्थ हिन्दू के बैनर तले हिन्दू सम्मेलन का आयोजन

उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा कि आज के समय में हर नागरिक के भीतर देश के प्रति सच्ची श्रद्धा और समर्पण की भावना का होना अनिवार्य है। कार्यक्रम के दौरान जिला सचिव राजेश त्रिपाठी और रामकेश्वर कनौजिया ने भी गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया और पूरा परिसर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, महात्मा गांधी जिंदाबाद और पंडित जवाहरलाल नेहरू जिंदाबाद जैसे गगनभेदी नारों से गुंजायमान रहा। समारोह के समापन पर उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गईं।

Kushinagar : विद्यालय खेलकूद Read More Kushinagar : विद्यालय खेलकूद

कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर स्थापना दिवस की बधाई दी और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्या पटेल, गोपी विश्वकर्मा, तेजी, राम कन्हाई, राम कन्नौजिया, दिनेश सिंह सहित क्षेत्र के भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

महाराजगंज : ठंड का बढ़ा प्रचंड प्रकोप ,जिम्मेदार अलाव की व्यवस्था में फेल  Read More महाराजगंज : ठंड का बढ़ा प्रचंड प्रकोप ,जिम्मेदार अलाव की व्यवस्था में फेल 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel