Kushinagar : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे राज्य स्तरीय वरिष्ठ पुलिस सम्मेलन–2025 में 

डीएम, एसपी ने वीसी से किया प्रतिभाग

Kushinagar : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे राज्य स्तरीय वरिष्ठ पुलिस सम्मेलन–2025 में 

कुशीनगर।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन–2025 के अंतर्गत जनपद स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सत्रों में सहभागिता की गई। 
 
सम्मेलन का उद्देश्य राज्य में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना तथा समसामयिक चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना रहा।
सम्मेलन के दौरान आपदा प्रबंधन, सिविल डिफेंस, विशाल जनसमूह प्रबंधन एवं सोशल मीडिया से उत्पन्न चुनौतियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की गई। आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, समन्वय एवं संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही सिविल डिफेंस की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने तथा आम नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने पर भी विचार साझा किए गए।
 
विशाल जनसमूह के आयोजनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण एवं आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए पूर्व तैयारी एवं तकनीकी साधनों के उपयोग पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाली भ्रामक सूचनाओं, अफवाहों एवं साइबर संबंधित चुनौतियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सतर्कता, निगरानी एवं समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया गया।
 
सम्मेलन के माध्यम से राज्य में कानून-व्यवस्था, जन-सुरक्षा एवं आपात स्थितियों के प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्राप्त हुए, जिन्हें जनपद स्तर पर क्रियान्वित किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel