शीतलहर में गौशाला के संवर्धित गौवंश की गौसेवा भाव से गौवंशों की सुरक्षात्मक व बचाव हेतु बीडीओ परसरामपुर विनोद कुमार सिंह रात्रिकालीन भ्रमण
On
बस्ती। बस्ती जिले के विकास खंड परशुरामपुरकेगौशाला में सुरक्षित गौवंशो की गौसेवा भाव से संवर्धन स्वच्छता पोषण अभियान के तहत गौवंशो को अतिरिक्त पोषिणय आहार व त्रिपाल टीनशेड और अलाव की ब्यवस्था पर बिशेष ध्यान केंद्रित कर शीतलहर से बचाव भाव को दृष्टिगत रखकर रात्रिकालीन मातहत अधिकारीगणों के साथ करते निरीक्षण विकास खण्ड परसरामपुर के गौशालाओं का भ्रमण निरन्तर रात्रिकालीन को गौसेवा संवर्धन स्वच्छता पोषण एवं सुरक्षा अभियान चला रहे खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह गौशाला का निरीक्षण कर ब्ववस्थाओं का लिया जायजा।
इस दौरान ग्राम पंचायत गौशाला केयर टेकर और प्रधान व विभागीय स्टाफ भी रहे उपस्थित यह अनोखा अभियान ``स्वच्छ गौशाला स्वस्थ गौशाला``पहल के तत्वावधान में योजनानुसार रात्रिकालीन इस शीतलहर में कड़ाके की हाड़ तूर ठण्ड से गौशालाओं में संवर्धित गौवंशों की सुरक्षात्मक प्रक्रियात्मक दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह द्वारा मातहत के साथ भ्रमण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।गौशाला परिसर में गौवंशों के चारा पानी चूनी चोकर व ठण्ड से बचाव में टीनशेड त्रिपाल और अलाव आदि ब्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।तथा कोई कमी दिखाई देने पर जिम्मेदारों को सख्त लहजे में दिशानिर्देश देते हुए सभी कमी को पूरा करने और स्वच्छता अभियान के तत्वावधान में सफाई व गौवंश के बचाव को प्राथमिकता रखने का सुझाव दिया जाता है।
गौवंशो को अतिरिक्त पोषिणय आहार के रूप में हरा चारा,चरी, चना, गुड़,चूनी,चोकर व नमक देने व ठण्ड से बचाव हेतु अलाव जलाने तथा टीनशेड व त्रिपाल की कमी की स्थिति में अविलम्ब पूरा करने के लिए निर्देशखण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह परसरामपुर द्वारा दिया जाता है गौशाला की ब्यवस्था स्वच्छ वातावरण और पौष्टिक आहार से ही गौवंश स्वस्थ रहेंगे।
अभियाने दौरान उपस्थित मातहतों के साथ खण्ड विकास अधिकारी ने श्रमदान कर स्वच्छता का आयाम रचा। गौशालाओं की नियमित ख्याल रखने का निर्देश भी दिया जा रहा है।बीडीओ परसरामपुर विनोद कुमार सिंह की गौशालाओं और गौवंशों के प्रति लगाव और सेवा-भाव को देखते हुए क्षेत्रीय जनमानस में आमचर्चा बना हुआ है साथ ही क्षेत्रीय जनमानस बीडीओ के प्रसंशनीय कामों को लेकर सरहना और प्रसंशा कर रही है।विकास खण्ड परसरामपुर के बीडीओ विनोद कुमार सिंह एक अधिकारी ही नहीं बल्कि साधक के साथ कर्तव्यनिष्ठ, कर्तव्यबोध, धर्मनिष्ठ और कर्मयोगी भी हैं और इन्सानियत और मानवधर्म के उपासक भी हैं।बीडीओ विनोद कुमार सिंह की गौसेवा भाव अन्य अधिकारियों के लिए नजीर बनकर समाज में उभरकर सन्देश दे रहें हैं।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
09 Jan 2026
09 Jan 2026
09 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
09 Jan 2026 21:40:22
Kal Ka mausam: देशभर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। इसी...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List