प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जनपद स्तरीय कार्यशाला आयोजित
प्रयागराज। मंगलवार को सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत मंगलवार को संगम सभागार में एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस आर.एस. वर्मा उपस्थित रहे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए आर.एस. वर्मा ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रशासन को गांव तक पहुंचाकर आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करना है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप आयोजित कर शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाना चाहिए।
कार्यशाला में संपादित कार्यों का डेटाबेस तैयार कर उनकी सफलता की कहानियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करने के निर्देश ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को दिए गए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्रा, परियोजना निदेशक भूपेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अद्यतन जानकारी साझा की और ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन को मजबूत करने तथा प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक सुलभ बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। कार्यशाला में जनपद स्तर के अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Comment List