प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जनपद स्तरीय कार्यशाला आयोजित

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जनपद स्तरीय कार्यशाला आयोजित

प्रयागराज। मंगलवार को सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत मंगलवार को संगम सभागार में एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस आर.एस. वर्मा उपस्थित रहे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए आर.एस. वर्मा ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रशासन को गांव तक पहुंचाकर आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करना है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप आयोजित कर शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाना चाहिए।

उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उनके कार्यों को व्यापक स्तर पर बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि प्रशासनिक अधिकारी इस दिशा में सक्रिय सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को प्रभावी, पारदर्शी और परिणामोन्मुखी बनाने के लिए सौंपे गए दायित्वों का सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना होगा। जनपद स्तर पर आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक समर्पित पोर्टल विकसित करने का सुझाव भी दिया गया, जिससे लोगों को भटकना न पड़े। पात्र लाभार्थियों को कैंप के माध्यम से सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने पर भी जोर दिया गया।


कार्यशाला में संपादित कार्यों का डेटाबेस तैयार कर उनकी सफलता की कहानियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करने के निर्देश ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को दिए गए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्रा, परियोजना निदेशक भूपेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अद्यतन जानकारी साझा की और ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन को मजबूत करने तथा प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक सुलभ बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। कार्यशाला में जनपद स्तर के अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel