भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष रोल प्रेक्षक सिद्धार्थ जैन द्वारा एसआईआर के अंतर्गत जनपद भदोही में मतदाता सूची से संबंधित कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण एवं सत्यापन

काशीराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज औराई में विभिन्न बूथों 200,201,202 व उमापुर प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 183,184 पर एसआईआर के अंतर्गत बनाई जा रही ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का किया स्थलीय अभिलेखीय सत्यापन/जाँच

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष रोल प्रेक्षक सिद्धार्थ जैन द्वारा एसआईआर के अंतर्गत जनपद भदोही में मतदाता सूची से संबंधित कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण एवं सत्यापन

भदोही
 
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विंध्याचल मंडल के लिए नियुक्त विशेष रोल प्रेक्षक सिद्धार्थ जैन (संयुक्त सचिव, मिनिस्ट्री ऑफ़ कोऑपरेशन, भारत सरकार) द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईंआर 2026 के अंतर्गत जनपद भदोही में मतदाता सूची से संबंधित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं सत्यापन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार उनके साथ उपस्थित रहे।

विशेष रोल प्रेक्षक द्वारा काशीराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज, औराई में स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों (बूथ संख्या 200, 201 एवं 202) एवं *उमापुर प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 183,184* पर तैयार की जा रही ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का गहन अभिलेखीय परीक्षण/सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान मतदाता पंजीकरण से संबंधित अभिलेखों, बीएलओ द्वारा किए गए प्रविष्टियों, फार्मों की स्थिति, अद्यतन कार्य, आपत्तियों एवं दावों की प्रक्रिया
 
आदि की बारीकी से जांच की गई। विशेष रोल प्रेक्षक ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक सुझाव एवं निर्देश भी दिए। इसके उपरांत विशेष रोल प्रेक्षक द्वारा औराई गांव का भ्रमण कर एएसडीडी (ASDD) के अंतर्गत मतगणना/निर्वाचक प्रपत्रों में बीएलओ द्वारा मृतक के रूप में अंकित मतदाताओं का स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान संबंधित अभिलेखों, स्थानीय स्तर पर प्राप्त सूचनाओं एवं प्रमाणों का मिलान कर सत्यापन की प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं शुद्धता की समीक्षा की गई।

भ्रमण एवं निरीक्षण के उपरांत विशेष रोल प्रेक्षक द्वारा मंडलायुक्त विंध्याचल, मीरजापुर के कार्यालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य सहित समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) ज़ूम माध्यम से जुड़े रहे।

बैठक के दौरान विशेष रोल प्रेक्षक ने मतदाता सूची के शुद्धीकरण, समावेशन, विलोपन एवं संशोधन की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की तथा राजनीतिक दलों एवं नागरिकों से प्राप्त सुझावों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप त्रुटिरहित, पारदर्शी एवं समावेशी निर्वाचक नामावली तैयार करना आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भी जनपद में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया गया कि पात्र कोई भी मतदाता सूची से वंचित न रहे तथा अपात्र प्रविष्टियों को समयबद्ध ढंग से हटाया जाए, इसके लिए प्रशासन पूर्ण तत्परता से कार्य कर रहा है।

बैठक का समापन निर्वाचन प्रक्रिया में सभी हितधारकों की सक्रिय सहभागिता एवं सहयोग की अपील के साथ किया गया। निरीक्षण में ईआरओ श्याम मणि त्रिपाठी, तहसीलदार सुनील कुमार, बीडीओ दिलीप कुमार व अन्य उपस्थित रहे। 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel