फाइनेंस कंपनी में 7.37 लाख की बड़ी जालसाजी, मैनेजर–कैशियर फरार, केस दर्ज

फाइनेंस कंपनी में 7.37 लाख की बड़ी जालसाजी, मैनेजर–कैशियर फरार, केस दर्ज

सहजनवां - गोरखपुर  जनपद  के सहजनवां स्थित फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड की शाखा में लाखों रुपये की सनसनीखेज जालसाजी का मामला सामने आया है। कंपनी के ही शाखा प्रबंधक और कैशियर ने मिलकर जरूरतमंद महिलाओं को दिए गए लोन की रकम में करीब 7.37 लाख रुपये का गबन कर लिया और फरार हो गए। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड ग्रामीण क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाओं को ई-केवाईसी के माध्यम से स्वरोजगार के लिए लोन उपलब्ध कराती है। कंपनी द्वारा साप्ताहिक आधार पर ग्राहकों से लोन की किस्तों की वसूली की जाती है। इसी प्रक्रिया का फायदा उठाकर शाखा में तैनात मैनेजर और कैशियर ने सुनियोजित तरीके से रकम हड़प ली।
 
कंपनी प्रबंधन को जब शाखा में वित्तीय गड़बड़ी की आशंका हुई तो मामले की आंतरिक जांच गठित की गई। जांच के दौरान सामने आया कि शाखा में तैनात संगम मैनेजर द्वारा करीब 5.74 लाख रुपये की जालसाजी की गई है। जांच के सिलसिले में जब उसे कंपनी कार्यालय बुलाया गया तो वह “दुकान से होकर आने” की बात कहकर निकला और फिर वापस नहीं लौटा।
 
जांच आगे बढ़ने पर कैशियर की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। जांच में खुलासा हुआ कि कैशियर ने भी ग्राहकों से वसूली गई 1.62 लाख रुपये की रकम का गबन किया है। दोनों आरोपी ग्राहकों से उनका बैंक पासबुक अपने पास रख लेते थे और यह कहकर भरोसा दिलाते थे कि किस्त की रकम वे स्वयं बैंक में जमा कर देंगे। इसी विश्वास का फायदा उठाकर वे लगातार रकम हड़पते रहे।
 
मामले में फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर रोहित कुमार पुत्र स्व. छोटेलाल ने पुलिस अधीक्षक उत्तरी (एसपी नार्थ) से न्याय की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मोहम्मद हुसैन निवासी महादेवा फरेंदा, जिला महराजगंज और राहुल राव पुत्र राम आधार राव निवासी पुरैना रहसु पट्टी, जिला कुशीनगर के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में फाइनेंस कंपनियों की कार्यप्रणाली और ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel