30 दिसम्बर तक जनसामान्य के निःशुल्क निरीक्षण कराने तथा प्रपत्र-2, प्रपत्र-3 एवं प्रपत्र-4 प्राप्त करने हेतु समस्त बी0एल0ओ0 अपने आवंटित मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची सहित रहेंगे उपस्थित
निरीक्षण की निर्धारितअवधि 23 दिसंबर से 30 दिसंबर- जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) सोनभद्र
अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) सोनभद्र ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार संशोधित अधिसूचना के क्रम में जनपद से निर्गत संशोधित सार्वजनिक सूचना के द्वारा निर्धारित समय-सारणी अनुसार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्य गतिमान है।
23 दिसम्बर,2025 को अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख्य का प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने जनसामान्य के निरीक्षण हेतु अनन्तिम मतदाता सूची की एक-एक प्रति बी0एल0ओ0/मतदान केन्द्र, उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय (तहसील परिसर) तथा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय (विकास खण्ड मुख्यालय) पर उपलब्ध रहेगी तथा निरीक्षण कराने हेतु कार्मिक भी नियुक्त रहेंगे।
निरीक्षण हेतु निर्धारित अवधि दिनांक-23.12.2025 से दिनांक-30.12.2025 के मध्य जनपद के समस्त नागरिक अपना और अपने परिवार के सभी अर्ह सदस्यों के नामों की निर्वाचक नामावली में त्रुटिरहित दर्ज होने की जाँच कर सकेंगे एवं त्रुटि/आपत्ति होने की दशा में निर्धारित प्रपत्रों, मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रपत्र-2, मतदाता सूची के किसी प्रविष्टि में संशोधन हेतु प्रपत्र-3 तथा मतदाता सूची में सम्मिलित नाम पर आपत्ति हेतु प्रपत्र-4 पर दावा-आपत्ति कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि 23 दिसम्बर2025 से 30 दिसम्बर,2025 तक जनसामान्य के निःशुल्क निरीक्षण कराने तथा प्रपत्र-2, प्रपत्र-3 एवं प्रपत्र-4 प्राप्त करने हेतु समस्त बी0एल0ओ0 अपने आवंटित मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची सहित उपस्थित रहेंगे। मतदान केन्द्र के रूप में घोषित समस्त भवन उक्त अवधि में सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे तथा बी0एल0ओ0 निर्धारित अवधि तक प्रातः 10ः00 बजे से सायं 03ः00 बजे तक उपस्थित रहेंगे। सम्बन्धित बी0एल0ओ0 दावा-आपत्ति प्राप्त करने के साथ-साथ निर्धारित अवधि में प्राप्त दावा/आपत्ति की जांच भी करेंगे।


Comment List