Gold Silver Price: सोना-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, यहां करें चेक

Gold Silver Price: सोना-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, यहां करें चेक

Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। आज लगातार दूसरे दिन दोनों कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दो दिन की स्थिरता के बाद सोने ने फिर रफ्तार पकड़ी है, जबकि चांदी भी एक दिन के ठहराव के बाद मजबूती के साथ ऊपर चढ़ी है। इस तेजी से निवेशक खुश नजर आ रहे हैं, हालांकि आम उपभोक्ताओं की जेब पर इसका असर पड़ रहा है।

राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 10 रुपये महंगा हुआ है, जबकि 22 कैरेट सोने के दाम में भी 10 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते दो दिनों में 24 कैरेट सोने के भाव कुल 1,980 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं, वहीं 22 कैरेट सोना 1,810 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है। इससे साफ है कि बाजार में सोने की मांग लगातार बनी हुई है।

देश के प्रमुख शहरों में भी सोने के दाम ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,36,310 रुपये, मुंबई और कोलकाता में 1,36,160 रुपये, जबकि चेन्नई में यह 1,37,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। 22 कैरेट सोने की बात करें तो दिल्ली और जयपुर में भाव 1,24,960 रुपये, मुंबई और कोलकाता में 1,24,810 रुपये और चेन्नई में 1,25,710 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए। 18 कैरेट सोना भी सभी शहरों में 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर कारोबार कर रहा है।

चांदी की कीमतों में भी लगातार मजबूती देखने को मिल रही है। एक दिन की स्थिरता के बाद बीते दो दिनों में दिल्ली में चांदी के भाव प्रति किलो 5,100 रुपये तक बढ़ चुके हैं। आज दिल्ली में चांदी 2,19,100 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है, जिसमें आज 100 रुपये की तेजी आई है। मुंबई और कोलकाता में भी चांदी इसी स्तर पर बनी हुई है, जबकि चेन्नई में चांदी सबसे महंगी होकर 2,31,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।

Aaj Chand Kitne Bje Niklega: आज चांद कितने बजे निकलेगा, जानें शहर वाइज टाइमिंग Read More Aaj Chand Kitne Bje Niklega: आज चांद कितने बजे निकलेगा, जानें शहर वाइज टाइमिंग

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वर्षों में सोने की कीमतों में और बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। अमेरिकी अर्थशास्त्री और मशहूर मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट एड यार्डेनी के अनुसार, इस दशक के अंत तक सोना ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच सकता है। CNBC-TV18 के मुताबिक, यार्डेनी का अनुमान है कि वर्ष 2029 तक सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10,000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है।

Smartphone: 7 हजार से कम कीमत में मिल रहे ये धाकड़ स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट  Read More Smartphone: 7 हजार से कम कीमत में मिल रहे ये धाकड़ स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट

यदि यह अनुमान सही साबित होता है, तो भारतीय बाजार में सोने के भाव में करीब 127 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और कीमतें 3 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकती हैं।

Rainfall Alert: देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट Read More Rainfall Alert: देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel