अनियंत्रित ट्रेंलर 11000 वोल्ट एचटी विद्युत पोल से टकराई, 20 घण्टे से विद्युत आपुर्ति हुआ ठप
लोगों ने किया वाहन चेकिंग अभियान तेज करने की अपील, सड़क हादसों पर रोक लगाने की मांग
अजयंत् कुमार सिंह (संवाददाता)
स्थानीय थाना क्षेत्र के काशीमोड़ मीडिया कार्यालय के पास अनियंत्रित ट्रेंलर एचटी पोल से टकरा गया। मामला थाना अनपरा अंर्तगत घटनास्थल पर मौजूद चालक हरिलाल ने बताया की दुद्धिचुआ खदान से कोयला लोडकर वाराणसी चंदासी मंदी जा रहा था। रात 11 बजे काशीमोड़ से जैसे ही आगे बढा सामने से आ रही वाहन को बचाने में ट्रक सड़क किनारे करने का कोशिश किया किन्तु सड़क किनारे जलजमाव होने के कारण पटरी किनारे नाली में ट्रक चला गया ट्रेंलर अनियंत्रित हो जाने से एचटी पोल में टक्करा गया जिससे पोल व विद्युत लाईन और पानी सप्लाई की लाइन टूट गया।
स्थानीय लोगो द्वारा घटना कि सुचना विभाग व स्थानीय पुलिय को दे दिया गया। विद्युत विभाग ने बताया कि सुबह से टीम लगी हुई है थोड़े वक्त मे विद्युत बहाल हो जाएगा। जिस वाहन से पोल टूटा था वाहन स्वामी केपूर्ण सहयोग से विद्युत बहाल हुई जिससे वाहन स्वामी पर कोई कार्यवाई नहीँ हुई।


Comment List