Gold Silver Price: सोने-चांदी के भाव में आई बड़ी तेजी, जानें अपने शहर की कीमतें
सोने-चांदी की कीमतों में आई इस तेजी के पीछे वेनेजुएला और अमेरिका के बीच बढ़ता तनाव एक बड़ा कारण माना जा रहा है। अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के तेल टैंकरों की नाकाबंदी किए जाने से वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ी है, जिससे निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा लगातार तीन बार ब्याज दरों में कटौती किए जाने और अगले साल भी रेट कट की संभावना जताए जाने से भी गोल्ड और सिल्वर की मांग बढ़ी है।
इन परिस्थितियों का असर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी साफ दिखाई दे रहा है। ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत 4500 डॉलर प्रति औंस के अपने ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच चुकी है। सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की बढ़ती मांग ने कीमतों को लगातार ऊपर की ओर धकेला है।
भारत की बात करें तो आज 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 1,38,560 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। 22 कैरेट सोना, जो कल 1,24,810 रुपये प्रति 10 ग्राम था, आज बढ़कर 1,27,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत 1,03,920 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और यह बढ़कर 2,23,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
शहरवार सोने के दाम देखें तो दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 1,38,710 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,27,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,38,560 रुपये, 22 कैरेट 1,27,010 रुपये और 18 कैरेट सोना 1,03,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है।
भोपाल में 22 कैरेट सोने की कीमत 1,27,060 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। चेन्नई में सोने के दाम अन्य शहरों की तुलना में ज्यादा रहे, जहां 24 कैरेट सोना 1,39,320 रुपये, 22 कैरेट 1,27,710 रुपये और 18 कैरेट सोना 1,06,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। कोलकाता में 24 कैरेट सोना 1,38,560 रुपये, 22 कैरेट 1,27,010 रुपये और 18 कैरेट सोना 1,03,920 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
चांदी की कीमतों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, भोपाल और कोलकाता में आज एक किलो चांदी का भाव 2,23,100 रुपये दर्ज किया गया है, जबकि चेन्नई में चांदी और महंगी होकर 2,34,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। लगातार बढ़ती कीमतों के बीच बाजार की नजरें अब आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम और फेड के फैसलों पर टिकी हुई हैं।


Comment List