बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर को छापा मारकर सीज किया 

बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर को छापा मारकर सीज किया 

कानपुर। शहर में बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर को विभाग ने छापा मारकर सीज किया है। इंद्रा नगर स्थित भारत केमिस्ट में शिकायत के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस के साथ छापा मारा तो मेडिकल स्टोर संचालक लाइसेंस नहीं दिखा सके। ड्रग इंस्पेक्टर ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सीज करते हुए 16 हजार की दवाओं को सील किया है।  ड्रग इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बगैर ड्रग लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालन की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर इंद्रा नगर स्थित भारत केमिस्ट में छापा मारा गया।
 
छापे के दौरान संचालक मोहम्मद अमान मिले, जिनसे लाइसेंस संबंधित जानकारी मांगी तो वह कुछ नहीं दे सके। कार्रवाई करने के साथ मेडिकल स्टोर में रखी 16 हजार कीमत की दवाइयां भी सीज कर दी गईं। इसके अलावा दो दवाओं के सैंपल लिए गए हैं, जिनको जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद औषधि अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि इस वित्तीय वर्ष में ड्रग विभाग की ओर से तीन मेडिकल स्टोर को बिना लाइसेंस चलने के आरोप में सीज किया जा चुका है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चलाने वालों पर इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel