Haryana: हरियाणा में दर्दनाक हादसा, कोयले की अंगीठी से दम घुटने पर 5 मजदूरों की मौत
Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां उत्तर प्रदेश से आए पांच श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई। सभी श्रमिक सोमवार रात काम से लौटने के बाद ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सो गए थे। मंगलवार सुबह जब वे नहीं जागे तो आसपास के लोगों को शक हुआ, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल कुरुक्षेत्र भेज दिया है, जहां पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मृतक श्रमिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और कुरुक्षेत्र में जिला जेल के पास स्थित एक होटल में पेंटिंग का काम करने के लिए आए हुए थे। घटना की जानकारी मिलने पर श्रमिकों के ठेकेदार को भी मौके पर बुलाया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।


Comment List