भीषण ठंड के आगे प्रशासन सख़्त: प्रयागराज में नर्सरी से 12वीं तक स्कूलों का समय बदला
अब सुबह 10 से 3 बजे तक खुलेंगे सभी बोर्डों के स्कूल, आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई
प्रयागराज। प्रयागराज में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोपरि मानते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अनिल कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) पीएन सिंह ने गुरुवार देर शाम नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालयों के समय में बदलाव का आदेश जारी कर दिया।
वहीं BSA अनिल कुमार ने दो टूक कहा कि सभी स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि सुबह के समय ठंड और कोहरे में छोटे बच्चों का स्कूल जाना बेहद जोखिम भरा हो गया था। अब बदले समय से छात्रों की सुरक्षा के साथ पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी।

Comment List