Longest Train Route: ये है भारत का सबसे लंबा रेल मार्ग, ट्रेन 75 घंटे में पूरी करती है 4200 किमी की यात्रा
Longest Train Route: Dibrugarh से कन्याकुमारी तक चलने वाली विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है। यह ट्रेन लगभग 4,200 किलोमीटर की विशाल यात्रा करीब 75 घंटे में पूरी करती है। हाल ही में इस ट्रेन के पूरे वर्चुअल रूट को दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें असम से लेकर भारत के दक्षिणी छोर तक का पूरा सफर दिखाया गया है।
9 राज्यों से होकर गुजरती है विवेक एक्सप्रेस
यह ट्रेन असम के Dibrugarh से शुरू होकर कुल 9 राज्यों असम, नागालैंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु से गुजरती है। पूरे देश के उत्तर-पूर्वी सिरे से लेकर दक्षिणी सिरे तक इसका मार्ग फैला हुआ है, जो भारत की भौगोलिक विविधता को एक ही यात्रा में समेटता है।
57 स्टेशनों पर रुकते हुए देश का विशाल सफर
Read More Ganga-Yamuna Expressway: गंगा–यमुना लिंक एक्सप्रेसवे को मिली रफ्तार, जनवरी से जमीन खरीद शुरूविवेक एक्सप्रेस अपने मार्ग में 57 स्टेशनों पर रुकती है। प्रमुख स्टेशनों में New Tinsukia, Naharkatia, Simaluguri, Mariani, Furkating, Dimapur, Diphu, Lumding, Hojai, Guwahati, New Alipurduar, Jalpaiguri Road, New Jalpaiguri, Kolkata, Kharagpur, Vishakhapatnam शामिल हैं।
इसके बाद यह ओडिशा और आंध्र प्रदेश की तटीय लाइन से गुजरते हुए केरल पहुंचती है, जहाँ यह Palakkad, Thrissur, Ernakulam, Kottayam, Kollam, Thiruvananthapuram जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकती है। अंत में तमिलनाडु के Nagercoil से होते हुए यह भारत के अंतिम छोर कन्याकुमारी में अपनी यात्रा समाप्त करती है।
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुई थी ट्रेन की शुरुआत
Dibrugarh–Kanyakumari Vivek Express को वर्ष 2013 में स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुरू किया गया था। तभी से यह ट्रेन भारत की सबसे लंबी रेल यात्रा का प्रतीक बनी हुई है और रेल प्रेमियों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र है।

Comment List