रंजिश में सगे भाइयों पर जानलेवा हमला, सिर फोड़ने वाले पांच आरोपी नामजद — सहजनवां में दहशत
On
सहजनवां गोरखपुर- सहजनवां थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मनबढ़ों ने सगे भाइयों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना भरोहिया गांव की है, जहां मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। हमले में दोनों भाइयों के सिर फट गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरोहिया निवासी गोलू पुत्र रुदल प्रसाद मंगलवार की रात करीब 8 बजे गांव की दुकान पर जलजीरा लेने गया था। आरोप है कि दुकान पर पहले से मौजूद अनिल निषाद, सूरज निषाद, चंदन निषाद, रामकरन और अजय कुमार ने गोलू को देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। जब गोलू ने इसका विरोध किया तो सभी आरोपी एकजुट होकर उस पर टूट पड़े और लाठी-डंडों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया।
शोर सुनकर गोलू का सगा भाई उसे बचाने मौके पर पहुंचा, लेकिन हमलावरों का गुस्सा और भड़क उठा। आरोप है कि आरोपियों ने भाई पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। परिजनों ने दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पीड़ित गोलू ने सहजनवां थाने में तहरीर देकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष सहजनवां ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
17 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
17 Dec 2025 20:51:30
Bank Holiday: कल यानी 18 दिसंबर 2025 को मेघालय में बैंक बंद रहने वाले हैं। खासी भाषा के महान कवि...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List