ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान

 ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान

 सहजनवां ब्लाक में सोमवार को ग्राम सचिवों का आक्रोश खुलकर सामने आ गया। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के आह्वान पर ब्लाक के सभी ग्राम सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था का कड़ा विरोध करते हुए अपने-अपने डोंगल सहायक खंड विकास अधिकारी सहजनवां को जमा कर दिए। इसके साथ ही ग्राम सचिवों ने कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लेकर प्रशासन को स्पष्ट संदेश दे दिया कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

ग्राम सचिवों का कहना है कि वर्तमान व्यवस्था जमीनी हकीकत से पूरी तरह अलग है। एक ग्राम सचिव को एक नहीं, बल्कि कई-कई ग्राम पंचायतों का प्रभार दिया जाता है। ऐसे में हर पंचायत में जाकर तय समय पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कर पाना व्यवहारिक रूप से असंभव है। नेटवर्क की समस्या, दूर-दराज के गांव, संसाधनों की कमी और अतिरिक्त कार्यभार के चलते ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था केवल दबाव बनाने का माध्यम बन गई है।

ग्राम सचिवों ने चेतावनी दी कि ऑनलाइन हाजिरी के नाम पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। यदि किसी कारणवश हाजिरी दर्ज नहीं हो पाती है तो अनावश्यक स्पष्टीकरण और कार्रवाई की आशंका बनी रहती है। इससे न सिर्फ कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, बल्कि कर्मचारियों का मनोबल भी गिर रहा है।

ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील कुमार शुक्ल, अभय कुमार, हेमंत सिंह, गौरव कुमार द्विवेदी, रामेश्वर यादव, गौतम कुमार, सुषमा चौबे, शिल्पी यादव, प्रतिमा सिंह, लोकेश कुमार, विनय कुमार और मनेंद्र कुमार निषाद प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि ऑनलाइन हाजिरी की बाध्यता समाप्त कर व्यावहारिक और जमीनी परिस्थितियों के अनुरूप व्यवस्था लागू की जाए।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

ग्राम सचिवों के इस कदम से ब्लाक स्तर पर विकास कार्यों के प्रभावित होने की आशंका भी जताई जा रही है। अब नजरें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस गंभीर मुद्दे पर क्या रुख अपनाता है—संवाद से समाधान या टकराव की राह।

ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel