Haryana: हरियाणा में 3 प्रोफेसरों को किया गया सस्पेंड, जानें पूरा मामला
यह कार्रवाई उस समय हुई जब छात्राओं ने प्रोफेसरों द्वारा व्हाट्सऐप पर भेजे जा रहे अश्लील संदेशों के सबूत यूनिवर्सिटी प्रशासन को सौंपे।
.jpg)
कैसे खुला पूरा मामला?
यूनिवर्सिटी के कुलपति ने बताया कि 27 नवंबर को उन्हें एक गुमनाम शिकायत पत्र मिला था, जिसमें एक छात्रा ने लिखा था कि एक प्रोफेसर उसे व्हाट्सऐप पर अश्लील संदेश भेजता है।
Read More Haryana Roadways Bharti: हरियाणा रोडवेज के रेवाड़ी डिपो में निकली वैकेंसी, आज है आवेदन की लास्ट डेट शिकायत मिलते ही तत्काल जांच कमेटी गठित की गई। आरोपी 3 गेस्ट प्रोफेसरों को घर बैठने के आदेश दिए गए। जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद उन्हें रिलीव और निलंबित कर दिया गया। कुलपति ने पुष्टि की कि यह मामला बेहद गंभीर था और विश्वविद्यालय में जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत कार्रवाई की गई है।
क्या था आरोप?
अंग्रेजी विभाग के एक प्रोफेसर पर आरोप था कि वह छात्राओं पर दबाव बनाकर आपत्तिजनक बातचीत करने के लिए मजबूर करता था। प्रोफेसर व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजता था और छात्राओं की निजी जिंदगी व पहनावे पर भी अनुचित टिप्पणियां करता था। एक छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी भेजी थी।
छात्राओं का विरोध और ABVP की शिकायत
छात्र संगठन ABVP ने भी लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। 27 नवंबर को अंग्रेजी विभाग की 50 से अधिक छात्राएं कुलपति से मिलने पहुंची थीं। इसके बाद मामला और तेजी से खुला और प्रशासन ने तत्काल कदम उठाए।

Comment List