Haryana: हरियाणा में इन किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी इतने रुपये
Haryana News: दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़, सतनाली, चरखी दादरी, बाढ़ड़ा और लोहारू क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए राज्य सरकार अब रोहेड़ा और जांटी जैसे स्थानीय प्रजातियों के पेड़ों के संरक्षण के लिए नई योजना शुरू करने जा रही है। यह योजना प्राणवायु देवता पेंशन स्कीम की तर्ज पर तैयार की जा रही है। जिन किसानों के खेतों में ये पेड़ सुरक्षित रहेंगे, उन्हें प्रत्येक पेड़ पर प्रतिवर्ष 500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिसे हर साल बढ़ाया भी जाएगा।
मंत्री ने निर्देश दिया कि इको-टूरिज्म पॉलिसी के तहत मोरनी हिल्स स्थित थापली और यमुनानगर के चुहड़पुर क्षेत्र के लिए विस्तृत योजनाएं तैयार की जाएं और वर्किंग ड्राफ्ट जल्द प्रस्तुत किया जाए। शिवालिक और अरावली क्षेत्रों के लिए भी नई कार्य योजनाएं बनाई जाएं और परियोजनाओं को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर संचालित किया जाए, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
बैठक में बताया गया कि पिछले साल वन मित्र योजना के तहत 71 हजार से अधिक गड्ढे खोदे गए और 5,710 पौधे लगाए गए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन मित्रों को खाद, नलाई–गुड़ाई और पेड़ों की देखभाल के लिए या तो वित्तीय सहायता दी जाए या फिर विभाग की ओर से आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए जाएं। इससे पौधों की निगरानी और संरक्षण बेहतर ढंग से हो सकेगा और वन संपदा के विस्तार में तेजी आएगी।

Comment List