LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें कितने घट गए रेट
LPG Cylinder: साल 2025 का आखिरी महीना दिसंबर कई बड़े बदलावों के साथ आज से शुरू हो गया है। महीने की शुरुआत होते ही एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर आई है। 1 दिसंबर 2025 से देशभर में एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है।
नए रेट्स के अनुसार, 19 किलो का कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब दिल्ली में 1590 रुपये की जगह 1580 रुपये का मिल रहा है। कोलकाता में इसकी कीमत 1694 रुपये से घटकर 1684 रुपये हो गई है। मुंबई में यह सिलेंडर अब 1542 रुपये की बजाय 1531 रुपये और चेन्नई में 1750 रुपये की बजाय 1739 रुपये में उपलब्ध होगा। यह लगातार दूसरा महीना है जब कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। नवंबर की शुरुआत में भी सभी महानगरों में इनके दाम घटाए गए थे।
देश के अन्य बड़े शहरों की बात करें तो पटना में 14 किलो वाला घरेलू सिलेंडर 951 रुपये में मिल रहा है, जबकि 19 किलो का सिलेंडर 1843.50 रुपये का है। वहीं लखनऊ में कॉमर्शियल सिलेंडर 1703 रुपये और घरेलू सिलेंडर 890.50 रुपये में उपलब्ध है। भोपाल में 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर 1607.50 रुपये का हो गया है, जबकि 14 किलो वाला सिलेंडर 858.50 रुपये में मिल रहा है।
कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें जहां हर महीने उतार-चढ़ाव का सामना कर रही हैं, वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बीते कई महीनों से एक जैसे बने हुए हैं। अप्रैल से अब तक घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1 दिसंबर को भी दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852 रुपये और चेन्नई में 868 रुपये ही रखी गई है।

Comment List