Black Friday Sale: फ्रिज-टीवी समेत इन इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर मिल रही 65% छूट, यहां से करें खरीदारी
Black Friday Sale: पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, विजय सेल्स और क्रोमा पर ब्लैक फ्राइडे सेल 2025 जोरदार तरीके से चल रही है। इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और फ्रिज समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर 65% तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही बैंक डिस्काउंट, कार्ड ऑफर और एक्सचेंज बोनस जैसे फायदे भी मिल रहे हैं, जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त बचत का मौका मिलता है।
फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल 23 नवंबर से शुरू हुई थी और 28 नवंबर तक जारी रहेगी। वेबसाइट पर टीवी, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर कीमतों में बड़ी कटौती की गई है। ग्राहक एचएसबीसी और बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड से भुगतान करने पर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
क्रोमा की ब्लैक फ्राइडे सेल 22 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक ऑफर्स उपलब्ध हैं। टीवी, फ्रिज और अन्य घरेलू सामानों पर अच्छी खासी छूट दी जा रही है।
यदि टीवी की बात करें, तो छोटे टीवी (32–43 इंच) कैटेगरी में अमेजन पर VW और Acer के मॉडल्स पर 64–67% छूट मिल रही है, जो फ्लिपकार्ट के Foxsky मॉडल पर मिल रहे 67% छूट के बराबर है। हालांकि, अमेजन के बैंक ऑफर्स को देखें तो कुल बचत यहां ज्यादा होती है। वहीं 50 इंच से बड़े टीवी सेगमेंट में फ्लिपकार्ट पर Toshiba और Realme के टीवी पर 55% की छूट उपलब्ध है, जबकि अमेजन पर TCL के 55 इंच मॉडल पर 62% छूट मिल रही है, हालांकि इसकी MRP अपेक्षाकृत अधिक है।
फ्रिज सेगमेंट में छोटे फ्रिज (200L के आसपास) के लिए फ्लिपकार्ट सबसे किफायती विकल्प साबित हो रहा है। यहां Haier और CANDY के मॉडल्स पर 35–36% तक छूट है और एक्सचेंज ऑफर के साथ कीमत 10,000 रुपये से भी कम हो सकती है। दूसरी ओर, अमेजन पर Whirlpool 192L फ्रिज पर 26% छूट के बाद बैंक ऑफर के जरिए कीमत लगभग 14,865 रुपये पड़ती है।
बड़े फ्रिज (300L+) की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर realme का 584L फ्रिज 53% की छूट के साथ 41,990 रुपये में उपलब्ध है, जबकि BOSCH पर 41% छूट दी जा रही है। अमेजन पर Samsung और LG जैसे ब्रांड्स के विकल्प तो उपलब्ध हैं, पर छूट comparatively कम है—Samsung पर 38% और LG पर 27%।

Comment List