संविधान कागजी प्रपत्र नही देश की आत्मा है – मनीष जायसवाल

संविधान कागजी प्रपत्र नही देश की आत्मा है – मनीष जायसवाल

कुशीनगर । संविधान दिवस के अवसर पर नगरपालिका परिषद, पडरौना के सभागार में एक गरिमामय शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिषद के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में उनके प्रतिनिधि मनीष ‘बुलबुल’ जायसवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि संविधान केवल एक कागजी प्रपत्र नहीं, बल्कि देश की आत्मा है, जो नागरिकों के अधिकार, कर्तव्य और लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव को मजबूती प्रदान करता है।
 
उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि वे संविधान के मूल्यों – समानता, न्याय, स्वतंत्रता और बंधुत्व को अपने दैनिक कार्यों में अपनाएं। इसके बाद सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से भारत के संविधान के प्रति निष्ठा, सम्मान और उसके पालन की शपथ ली। शपथ समारोह के दौरान संविधान निर्माताओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और उनके योगदान को याद किया गया।
 
मीडिया से बातचीत के क्रम में जायसवाल ने कहा कि संविधान दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्म-विष्लेषण का अवसर है, जहां हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि राष्ट्र निर्माण में अपनी सर्वोत्तम भूमिका निभाएं। सभा में उपस्थित नपाकर्मियों ने भी अपने कार्यों को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितैषी बनाने का संकल्प दोहराया।
 
कार्यक्रम के समापन में अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष ‘बुलबुल’ जायसवाल ने सभी अतिथियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि ऐसे आयोजनों से लोकतांत्रिक भावना और प्रशासनिक अनुशासन को नई ऊर्जा मिलती है। इस दौरान। ईओ संतराम सरोज, जे ई राम बहादुर, ललित मोहन, राजकुमार यादव, आनंद रावत, प्रदीप चौधरी, अक्षय वर्मा, सत्येंद्र यादव, निकिता जायसवाल, सीमा देवी, सपना यादव, अनुप्रिया पाण्डेय, पूजा कुशवाहा, अभिषेक पटेल, वैष्णवी गोंड, अनामिका विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel