Haryana: हरियाणा पुलिस की बड़ी कामयाबी, रोहित गोदारा गैंग के दो कुख्यात सदस्य गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा पुलिस की बड़ी कामयाबी, रोहित गोदारा गैंग के दो कुख्यात सदस्य गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा पुलिस के ऑपरेशन ट्रैक डाउन अभियान के तहत अपराधियों के खिलाफ चल रही सघन कार्रवाई में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। विशेष कार्य बल (STF) गुरुग्राम की टीम ने रोहित गोदारा गैंग के दो सक्रिय सदस्यों नरेश कुमार और संजय उर्फ संजीव, दोनों निवासी गांव सैदपुर, जिला नारनौल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिछले 11 महीनों से फरार थे और प्रत्येक पर 5,000 रुपए का इनाम घोषित था।

अदालत परिसर में किया था जानलेवा हमला

5 दिसंबर 2024 को नारनौल अदालत परिसर में दोनों आरोपियों ने विरोधी गैंग के सदस्य अमित पुत्र सत्यपाल (निवासी सुराणी, जिला महेंद्रगढ़) पर जानलेवा हमला किया था। वारदात के बाद आरोपी लगातार स्थान बदलकर पुलिस से बचते रहे।

Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, जयपुर, अयोध्या और दिल्ली के लिए फ्लाइट बढ़ीं Read More Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, जयपुर, अयोध्या और दिल्ली के लिए फ्लाइट बढ़ीं

STF गुरुग्राम की टीम ने तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचना के आधार पर 9 नवंबर 2025 को दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को एसटीएफ इकाई बहादुरगढ़ के हवाले कर दिया गया है।

Haryana: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन IAS-IPS अधिकारियों के हुए तबादले  Read More Haryana: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन IAS-IPS अधिकारियों के हुए तबादले

दोनों के खिलाफ दर्ज कई आपराधिक मुकदमे

Haryana Weather: हरियाणा में अगले 7 दिनों में कैसा रहेगा मौसम? देखें पूरी वेदर रिपोर्ट  Read More Haryana Weather: हरियाणा में अगले 7 दिनों में कैसा रहेगा मौसम? देखें पूरी वेदर रिपोर्ट

पुलिस के अनुसार आरोपी संजय उर्फ संजीव के खिलाफ लगभग 10 मुकदमे, जबकि नरेश कुमार के खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों पर संगठित अपराध, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों के आरोप हैं।

इस मामले में थाना शहर नारनौल (जिला महेंद्रगढ़) में एफआईआर संख्या 544/2024 दर्ज की गई है, जो धारा 109(1), 126, 191(2), 191(3), 61 बी.एन.एस. के तहत पंजीकृत है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel