आजाद स्पोर्ट्स क्लब ने मोढ़ को 99 रनों से हराया

आजाद स्पोर्ट्स क्लब ने मोढ़ को 99 रनों से हराया

सुरियावां क्षेत्र के महर्षि आजाद स्टेडियम मेढ़ी में मोढ़ के *पीएसआरएस* मोढ़ की टीम के साथ एक मैच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आजाद स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। जिसमें संदीप कुमार ने 78 रन, विशाल यादव ने 57 रन,  कैप्टन जितेंद्र मोकंबो ने 33 रन व चंदन पथिराना ने 17 रनों का योगदान किया। मोढ़ क्रिकेट एकेडमी  की तरफ से गेंदबाजी में आदर्श यादव ने 4 विकेट व नीरज यादव ने 2 विकेट,आकाश ने 1 विकेट लिए।
 
जवाब में उतरी मोढ़ क्रिकेट एकेडमी  की टीम तीसवे ओवर में 154 पर आल आउट  हो गई। जिसमें सत्य प्रकाश पाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 रन एकल संघर्ष के अलावा अन्य बल्लेबाजों जो में महफूज आलम ने 17 रन व साहब लाल ने 12 रनों के अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। आजाद स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से कसी गेंदबाजी व जबरदस्त क्षेत्ररक्षण के कारण मोढ़ की टीम 99 रनों से हार गई आजाद स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से गेंदबाजी में विशाल यादव ने 5 विकेट अमित ने 2 विकेट, आशीष व अभिषेक ने 1-1 विकेट हासिल की। विशाल यादव को  हरफनमौला प्रदर्शन (57 रन तथा 5 विकेट) लेने के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel