Railway New Rule: रेलवे ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब ये लोग ही बुक कर सकेंगे ट्रेन टिकट
रेलवे का नया नियम क्या है?
हर दिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक का समय सिर्फ Aadhaar verified यूजर्स के लिए रिज़र्व रहेगा। 10 बजे के बाद सामान्य यूजर्स भी टिकट बुक कर सकेंगे। यह समय “हाई डिमांड स्लॉट” है, जिसमें सबसे ज्यादा टिकट बुकिंग होती है। Aadhaar verification के जरिए रेलवे सुनिश्चित करेगा कि टिकट केवल वास्तविक यात्रियों के नाम से बुक हो।
नियम लागू करने का कारण
IRCTC के अनुसार, पिछले समय में टिकट बुकिंग में फर्जीवाड़ा और ऑटोमेटेड बुकिंग (bots) की घटनाएँ बढ़ गई थीं। एजेंट कुछ ही सेकंड में सैकड़ों टिकट बुक कर लेते थे, जिससे आम यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिल पाती थी। Aadhaar आधारित सत्यापन से असली यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी और सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ेगी।
Aadhaar को IRCTC अकाउंट से लिंक करने का तरीका
www.irctc.co.in पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
My Profile में जाकर Authenticate Aadhaar पर क्लिक करें।
अपना Aadhaar नंबर या Virtual ID डालें।
रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें और Submit करें।
आपका अकाउंट Aadhaar verified हो जाएगा और आप सुबह 8 से 10 बजे के बीच टिकट बुक कर पाएंगे।
Tatkal टिकट बुकिंग पर भी लागू
1 जुलाई 2025 से Tatkal टिकट बुकिंग के लिए Aadhaar authentication अनिवार्य है। 15 जुलाई 2025 से OTP आधारित सत्यापन लागू है। यह सुनिश्चित करता है कि टिकट उसी व्यक्ति के नाम से बुक हो रहा है जिसका अकाउंट Aadhaar से लिंक है।
जनरल टिकट बुकिंग में बदलाव
1 अक्टूबर 2025 से जनरल टिकट रिज़र्वेशन के पहले 15 मिनट सिर्फ Aadhaar verified यूजर्स के लिए आरक्षित है। शुरुआती 15 मिनट में आम यूजर्स सामान्य टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इसका उद्देश्य शुरुआती समय में फर्जीवाड़ा और ऑटोमेटेड बुकिंग रोकना है।
ऑफलाइन बुकिंग पर असर नहीं
यह नियम केवल IRCTC वेबसाइट और ऐप पर लागू होगा। PRS काउंटर या अधिकृत एजेंट से टिकट बुक करने वाले यात्रियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपना IRCTC अकाउंट Aadhaar से लिंक कर लें। इससे न केवल सुबह 8 से 10 बजे के बीच बुकिंग की सुविधा मिलेगी, बल्कि अकाउंट सुरक्षित भी रहेगा और भविष्य में किसी नियम बदलाव का असर नहीं पड़ेगा।

Comment List