IAS Officer Salary: IAS अफसर को कितनी मिलती है सैलरी? साथ ही मिलती है ये सुविधाएं

IAS Officer Salary: IAS अफसर को कितनी मिलती है सैलरी? साथ ही मिलती है ये सुविधाएं

IAS Officer Salary: यूपीएससी की परीक्षा काफी कठिन होती है। लाखों उम्मीदवारों में से कुछ ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। इसके बाद आईएएस, आईपीएस, आईएफ़एस व आईआरएस अधिकारी बनते हैं। इन अधिकारियों को काफी पावर मिलती है।

पावर के साथ इन अधिकारियों को अच्छी सैलरी और सम्मान मिलता है। समय समय पर इन्हे प्रमोट भी किया जाता है। ये SDM से कैबिनेट सेक्रेटरी तक की पोस्ट तक पहुँच जाते हैं। इनकी पोस्ट के अनुसार इन्हे वेतन मिलता है। जानें कितनी मिलती है सैलरी- IAS Salary

152244430

यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद IAS को सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट की पोस्ट मिलती है और इन्हें 56100 रुपये हर महीने वेतन मिलता है। इसके बाद प्रमोट होकर अडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पद पर पहुंचते हैं, और इन्हें हर महीने 67700 रुपये सैलरी मिलती है। IAS Officer Salary

CBSE ने नॉन-टीचिंग पदों पर निकाली भर्ती, जानें पूरी आवेदन प्रक्रिया Read More CBSE ने नॉन-टीचिंग पदों पर निकाली भर्ती, जानें पूरी आवेदन प्रक्रिया

कुछ समय बाद इन्हे जिला उपायुक्त के पद पर प्रमोट किया जाता है। इनकी सैलरी 118500 प्रति महीना होती है। कुछ समय बाद डिवीजल कमिश्नर बनाया जाता है और इन्हें 144200 मंथली वेतन मिलता है। आगे इनका प्रिंसिपल सेक्रेटरी या एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर प्रमोशन होता है। जहां उनका वेतन करीब 1,82,200 रुपये होता है। IAS Officer Salary

IFS Aishwarya Sheoran: मिस इंडिया फाइनलिस्ट से बनीं IFS अधिकारी, पढ़ें ऐश्वर्या श्योराण की सक्सेस स्टोरी Read More IFS Aishwarya Sheoran: मिस इंडिया फाइनलिस्ट से बनीं IFS अधिकारी, पढ़ें ऐश्वर्या श्योराण की सक्सेस स्टोरी

recent_photo_1691388155 (3)

IAS Success Story: हरियाणा के छोटे से गांव की बेटी बनी IAS अफसर, पढ़ें दिव्या तंवर की सक्सेस स्टोरी  Read More IAS Success Story: हरियाणा के छोटे से गांव की बेटी बनी IAS अफसर, पढ़ें दिव्या तंवर की सक्सेस स्टोरी 

जब इनका एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर प्रमोशन होता है तो इनकी सैलरी हर महीने 2,05,400 रुपये सैलरी हो जाती है। आईएएस अधिकारी जब कैबिनेट सेक्रेटरी की शीर्ष पोस्ट पर पहुंचते हैं तो उन्हें 2,50,000 रुपये तक वेतन मिलता है।

मूल वेतन के अलावा आईएएस अधिकारियों को पोस्टिंग की जगह और दूसरे आधारों पर डीए, एचआरए और टीए जैसे कई भत्ते भी दिए जाते हैं। इन्हे सरकारी आवास और सरकारी गाड़ी भी मिलती है। IAS Officer Salary

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel