सौ रुपये अधिक लेकर दिया गया गेहूं बीज, किसानों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

कृषि विभाग के डीके गोदाम पर अनियमितता की गूंज, प्रभारी बोले सभी आरोप निराधार

सौ रुपये अधिक लेकर दिया गया गेहूं बीज, किसानों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

गोण्डा। विकास खंड रूपईडीह के कृषि विभाग  गोदाम पर किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली किए जाने का आरोप सामने आया है। किसान सीताराम निवासी कीनूबरा मरवाटिया, खरगूपुर ने बताया कि उन्होंने दो बोरी गेहूं बीज खरीदने के लिए केंद्र पर पहुंचकर ई-पास मशीन से पंजीकरण कराने का प्रयास किया, लेकिन मशीन पर उनका अंगूठा सत्यापित नहीं हो पाया। किसान के अनुसार, इसके बाद केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने उनसे 300 सौ रूपयेअतिरिक्त राशि की मांग की। अंततः 100 रूपये अधिक देने पर उन्हें बीज उपलब्ध कराया गया। किसान ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से कर जांच और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
 
जानकारी के अनुसार, किसानों को DBW-327 किस्म का गेहूं बीज 1050 रुपए प्रति बोरी की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बीज में ट्राइकोडर्मा, कल्चर सहित बीज शोधन भी सम्मिलित है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी दर के बावजूद अतिरिक्त वसूली किसानों के साथ सीधा अन्याय है और यह विभागीय स्तर पर भ्रष्टाचार का संकेत देता है। इस संबंध में केंद्र प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि सभी आरोप निराधार हैं, बीज वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है और प्रत्येक किसान को नियमानुसार ही बीज दिया जा रहा है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel