Kushinagar : जटहां पुलिस को मिली कामयाबी, 60 हजार रुपये की शराब सहित बोलरो बरामद

Kushinagar : जटहां पुलिस को मिली कामयाबी, 60 हजार रुपये की शराब सहित बोलरो बरामद

कुशीनगर। जिले के थाना जटहां बाजार पुलिस को आज गुरुवार को दिन के एक बजे जटहां बाजार से बोलेरो वाहन में लदी 60 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब सहित बोलेरो बरामद करने में कामयाबी मिली है। 

जटहां बाजार थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव की पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक देवव्रत यादव, का. सर्वेश कुमार दिन में क्षेत्र भ्रमण में निकले थे कि एक संदिग्ध बोलेरो पर नजर पड़ी तब तक पुलिस को आते देख चालक बोलेरो खड़ी कर फरार हो गया। पुलिस संदिग्ध बोलेरो की छानबीन की तो उसमे शराब लदी हुई मिली। वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुची, और त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन से बरामद 10 पेटी 8 पीएम( कुल 48 पाउच प्रत्येक धारिता 180 एमएल), एक पेटी रायल स्टैग( कुल 12 बोतल प्रत्येक धारिता 750 एमएल), वाहन सं0 UP32BN6443 बोलेरो अनुमानित लागत (अवैध शराब करीब 60 हजार रू0 व बोलेरो वाहन करीब 5 लाख रू0 लगाई गई है। बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 166/2025 धारा 60/72 आबकारी एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel