कीचड़ से सराबोर सड़क बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत, आवागमन में दिक्कत

कीचड़ से सराबोर सड़क बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत, आवागमन में दिक्कत

सिद्धार्थनगर। विकास खंड खुनियांव के ग्राम पंचायत मिश्रौलिया खालसा मुख्य मार्ग पर थोड़ी सी बरसात में कीचड़ से सराबोर सड़क ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन चुका है। जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। इस मार्ग से होकर गांव से बाहर आवागमन निकलना जान जोख़िम बन चुका है, दो पहिया चार,पहिया वाहन तो दूर की बात है, पैदल चलना भी ग्रामीणों के लिए दुश्वार हो गया, लेकिन इस समस्या के तरफ न तो शासन प्रशासन ही इसकी सुधि ले रहे हैं, जबकि गांव की सत्तर प्रतिशत ग्रामीण इसी मार्ग से होकर अन्य स्थानों पर जाकर अपनी जरूरतें पूरी करते हैं।
 
गांव के स्कूली बच्चों, मरीजों, साप्ताहिक बाजारों, चौक चौराहों सहित, ब्लॉक मुख्यालय, तहसील मुख्यालय और उपचार के अस्पतालों तक पहुंचना उक्त मार्ग से निकलना टेढ़ी खीर साबित हो गई है, वहीं गांव बदसूरत दिखाई दे रहा है,गांव के पूरब व दक्षिण पी डब्लू डी संपर्क मार्ग से जुड़ने वाला आधा अधूरा खड़ंजा और कच्ची मार्ग से दक्षिण और पश्चिम स्थित पी डब्लू डी संपर्क मार्ग तक पहुंचने के लिए कीचड़ से सराबोर सड़क ही एक मात्र सड़क है, जिससे थोड़ी सी बरसात होने पर लगभग 500 मीटर कीचड़ युक्त सड़क से गुजरना होता है,जो कि ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है।
 
ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के जिम्मेदारों से गुहार लगाते हुए उक्त कीचड़ युक्त  मार्ग से निजात के लिए सड़क निर्माण की मांग की है। ग्रामीण रमई यादव, गौचरन यादव, गोपाल सिंह, कलीमुल्लाह,करम हुसैन,मोहम्मद अतहर, मराफत हुसैन,शहबाज मुस्तकीम आदि लोगों ने जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क निमार्ण कराने की मांग की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel