Haryana: हरियाणा में स्कॉलरशिप बैंक खाते से लिंक होंगे आधार, CM सैनी ने दिए ये निर्देश

Haryana: हरियाणा में स्कॉलरशिप बैंक खाते से लिंक होंगे आधार, CM सैनी ने दिए ये निर्देश

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में स्टूडेंट्स का बैंक खाता स्कॉलरशिप के लिए आधार से लिंक होगा। CM सैनी ने विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप योजनाओं की रिव्यू मीटिंग में ये निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक, SC और BC विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप योजनाओं के संबंध में इस मीटिंग में चर्चा की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार, CM ने मीटिंग में कहा, प्रदेश के किसी भी विद्यार्थी की स्कॉलरशिप राशि न छूटे, अधिकारी इस काम को सुनिश्चित करें। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रालयों के द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की जानकारी लेने के लिए संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाने के CM ने अधिकारियों को निर्देश दिए। Haryana News

ऑनलाइन फॉर्म

जानकारी के मुताबिक, CM ने मीटिंग में कहा, स्कूल और कॉलेज भी योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को देकर स्कॉलरशिप के ऑनलाइन फॉर्म भी भरवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा मेधावी और जरूरतमंद छात्र आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़ें ये सरकार की जिम्मेदारी है। पात्र विद्यार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक करवा के समय पर स्कॉलरशिप प्रदान कराना अधिकारी सुनिश्चित करें। Haryana News

Haryana: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, विभाग ने किया ये ऐलान Read More Haryana: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, विभाग ने किया ये ऐलान

आवेदन की डेट

Haryana: हरियाणा में शीतलहर की दस्तक, 24 घंटे में तापमान में तेज गिरावट Read More Haryana: हरियाणा में शीतलहर की दस्तक, 24 घंटे में तापमान में तेज गिरावट

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में जो भी छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वो 31 जनवरी 2026 तक पोर्टल https://saralharyana.gov.in/ पर आवेदन जमा कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, CM ने कहा निरंतर बढ़ती प्रतिस्पर्धा के युग में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, विमुक्त घुमंतु, टपरीवास श्रेणी और अन्य वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से ये योजना चलाई जा रही है। Haryana News

Haryana: हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार देगी हर महीने 9000 रुपये Read More Haryana: हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार देगी हर महीने 9000 रुपये

छात्रवृत्ति राशि

जानकारी के मुताबिक, जो भी छात्र-छात्रा इसका लाभ लेना चाहते हैं और इसके लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं, उनकी श्रेणी, कक्षा और प्राप्तांक के आधार पर 8 हजार रुपए से 12 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इससे उनको आर्थिक तौर पर मजबूती मिलेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि वो ये छात्रवृत्ति प्राप्त करके अपनी उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण कर सके।   Haryana News

कितनी छात्रवृत्ति

मिली जानकारी के अनुसार, अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा में शहरी क्षेत्रों में 70% और ग्रामीण क्षेत्रों में 60% अंक प्राप्त करने पर 8 हजार रुपए, 12वीं कक्षा में क्रमश: 75% और 70% अंक प्राप्त करने पर 8 हजार रुपए से 10 हजार रुपए तक और स्नातक स्तर पर 65% (शहरी) और 60% (ग्रामीण) अंक प्राप्त करने पर 9 हजार रुपए से 12 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इसी प्रकार, पिछड़ा वर्ग (ए) के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा में 70% (शहरी) और 60% (ग्रामीण) अंक प्राप्त करने पर 8 हजार रुपए, पिछड़ा वर्ग (बी) के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा में 80% (शहरी) एवं 75% (ग्रामीण) अंक प्राप्त करने पर 8 हजार रुपए और सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा में 80% (शहरी) एवं 75% (ग्रामीण) अंक प्राप्त करने पर 8 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel