Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार मामले में पूर्व सरपंच गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार मामले में पूर्व सरपंच गिरफ्तार

Haryana: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम ने आज दिनांक 15.10.2025 को भ्रष्टाचार मामले में फरार ईनामी आरोपी हनीफ उर्फ अन्ना तत्कालीन सरपंच ग्राम पंचायत बसई मेव खण्ड फिरोजपुर झिरका जिला नूंह को उसके विरूद्ध अभियोग संख्या 18 दिनांक 1.6.2025 धारा 201, 318(2), 316(2), 61, 270, 329(3), 303 बी.एन.एस., ैSection 21 of Mines & Minerals (Development & Regulations) Act 1957, Section 15(1) of Environment Protection Act 1986 & Section 19 of Punjab Land Preservation Act (PLPA) 1900 थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरूग्राम में तफतीश के दौरान पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कल माननीय न्यायालय, जिला नंूह में पेश किया जाकर पुलिस रिमांड के लिए अनुरोध किया जाएगा।

अभियोग में आरोप है कि हनीफ उर्फ अन्ना तत्कालीन सरपंच ग्राम पंचायत बसई मेव खण्ड फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह के द्वारा गांव छापरा व नांगल जिला ढींग भरतपुर के ई.आर.सी.सी. ; Excess Royalty collection Contractor) ठेकेदार व अन्य खनन व क्रैशर मालिको से गांव बसई मेव से गांव नांगल व छपरा राजस्थान को जाने वाले दो अवैध रास्तो का निर्माण करवाने की एवज में मोटा पैसा प्राप्त किया तथा उस पैसे को चकबंदी के अधिकारी/कर्मचारियों को चकबंदी प्रकिया के दौरान रिश्वत के रूप में देकर उपरोक्त अवैध रास्तो का निमार्ण खनन/कैशर मालिको द्वारा अवैध खनन करने के लिए करवाया गया तथा स्ंवय व ई.आर.सी.सी. ठेकेदार व अन्य खनन व क्रैशर मालिको को अनुचित लाभ पहँुचाया गया है।

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार  निरोधक ब्यूरो गुरूग्राम द्वारा इस मामले में बिजेन्द्र राणा तत्कालीन जिला राजस्व अधिकारी, नंूह (अतिरिक्त चार्ज) शेर मोहम्मद पुत्र ईशाक व मोहम्मद लतीफ पुत्र अशरू (प्राईवेट व्यक्ति) व सकुल पुत्र रहीम खान (प्राईवेट व्यक्ति) निवासी गाँव बसई मेव व चकबंदी विभाग के अन्य तीन तत्कालीन अधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा इस मामले में दो फरार आरोपी शाबिर पुत्र रहमान, आरोपी शौकत पुत्र रहमान निवासी गाँव बसई मेव जिला नूँह को पकड़वाने के लिए 50,000/50,000 का नकद ईनाम देने की घोषणा भी की है। अभियोग की तफतीश अभी जारी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel