कुएं के अंदर बोरी में मिली सरकारी व प्राइवेट दवाइयों की बड़ी खेप
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे अधीक्षक जांच पड़ताल में जुटे
On
महाराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार सुबह जनई गांव के पास एक बाग में स्थित कुएं में सरकारी एवं प्राइवेट दवाइयों की बड़ी खेप एक बोरी में मिलने से हड़कंप मच गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सीएचसी अधीक्षक जांच पड़ताल में जुट गए है। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि जनई गांव निवासी धनंजय सिंह शनिवार सुबह शौच लिए अपने खेतों की तरफ गए हुए थे, जैसे ही वह बाग के पास कुएं के नजदीक पहुंचे तभी उन्हें कुएं में एक बोरी दिखाई दी, उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में चोरियां अत्यधिक हो रही है। इसलिए उक्त कुएं से उन्होंने बोरी निकाली और बोरी के अंदर उन्हें काफी मात्रा में सरकारी व प्राइवेट दवाइयां, एक बैनर और एक्स-रे मिला।
जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज के अधीक्षक डॉक्टर गणनायक पांडे को दी। मौके पर पहुंचे अधीक्षक डॉक्टर गणनायक पांडे ने दवाइयां को अपने कब्जे में लेकर जांच करने की बात कही है, और दोषियों के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही आश्वासन भी दिया है। इस बाबत अधीक्षक डॉक्टर गणनायक पांडे ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना दूरभाष के माध्यम से प्राप्त हुई। इसके पश्चात मै और मेरी टीम मौके पर पहुंचे। उक्त दवाइयों को कब्जे में ले लिया गया है तथा बोरी के अंदर से मिले बैनर को भी कब्जे में ले लिया गया है, फिलहाल बैनर जिस कार्यक्रम का है। वह कार्यक्रम हमारे अस्पताल के द्वारा संचालित नहीं किया जाता है । वहीं जो एक्स-रे मिला है, उसे सील कर दिया गया है। और एक्सरे पर जिसका नाम व पता है उससे भी पूछताछ की जाएगी।
फिलहाल यह जो दवाइयां प्राप्त हुई है यह ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर विभिन्न अभियानों के अंतर्गत बांटने के लिए आशा बहुओ, ऐनम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी को दी जाती हैं। फिलहाल दवाइयां को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है, जो भी उक्त घटना में दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि जो भी दवाइयां कुएं के अंदर मिली है, उनकी एक्सपायरी डेट वर्ष 2027 बताई जा रही है। फिलहाल स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है ऐसी दवाइयां जो आम आदमी की प्रयोग में लाई जाती है, उनकी इतनी बड़ी खेप यहां किसके द्वारा फेंकी गई है। स्थानीय लोगों ने भी अधीक्षक डॉक्टर गणनायक पांडे की उक्त मामले में कठोर से कठोर कार्यवाही करने व जांच करने की मांग की है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
09 Nov 2025 21:46:04
नई दिल्ली | 9 नवंबर 2025सुप्रीम कोर्ट द्वारा शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थलों से...
अंतर्राष्ट्रीय
09 Nov 2025 17:52:01
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता सचिन बाजपेई विज्ञान जगत के लिए एक गहरा आघात देने वाली खबर सामने आई है। डीएनए की...

Comment List